डूंगरपुर,राजस्थान
पंचायत राज आम चुनाव 2020 को लेकर चार पंचायत समितियों में चुनाव सम्पादन हेतु मतदान दल सोमवार को रवाना हुए।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत कलक्टर) सुरेश कुमार ओला ने पंचायत समिति डंूगरपुर, साबला, आसपुर एवं दोवड़ा में प्रथम चरण के तहत 23 नवम्बर को होने वाले मतदान हेतु पंचायत समितिवार प्रशिक्षण में मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों का पूर्ण पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्ण निर्भिकता के साथ सम्पादित करवायें।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर पूर्व में हुए चुनावों के अनुसार मतदान का प्रतिशत समय-समय पर देखते रहें एवं सायं 03 बजे तक मतदान की संख्या का प्रतिशत अगर कम है,और कतारें लगी हुई हो तो तत्काल अपने सेक्टर सुपरवाईजर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट को जानकारी देवें।
हर बूथ केन्द्र पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगा हुआ है, किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो उन्हें सूचित किया जायें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी व सेक्टर प्रभारी ईवीएम मशीन एवं अन्य सामग्री को लेते समय जांच कर लेवंे।
ईवीएम मशीन को शुरू कर देख लेवें कि वह संचालित है या नहीं। मतदान कार्मिक अपने मतदान केन्द्र पर पहंुच कर एक बैठक कर मतदान दिवस पर किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा कर लेवें। साथ ही कार्मिक अपने भुगतान बिल व अन्य कार्य मतदान केन्द्र पर पहुँच कर देवें,
जिससे मतदान दिवस के दिन मतदान का कोई कार्य प्रभावित नहीं हो।
पंचायत निर्वाचन में पंचायत समिति आसपुर के 113 बूथ, डंूगरपुर के 133, दोवड़ा के 120 एवं साबला के 114 बूथों पर मतदान का कार्य सम्पादित होगा।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मतदान दल प्रकोष्ठ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, चुनाव पर्यवेक्षक कु. प्रज्ञा केवलरामानी मौजूद रहें।
प्रशिक्षण स्थल पर राज्य के दक्ष प्रशिक्षक प्रकाश शर्मा, रमेश जोशी, दुष्यत पण्ड्या एवं वैभव पाठ्क ने प्रशिक्षण दिया।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली