डूंगरपुर,राजस्थान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सुरेश ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने जिले में पंचायत राज आम चुनाव के सुचारू संपादन हेतु शनिवार को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने खेड़ा कच्छवासा, दोवड़ा, पूंजपुर, बड़ौदा, मोवाई, खेड़ा आसपुर, गोल, आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक मनोज सांमरिया एवं सागवाड़ा उपाधीक्षक निरंजन चारण भी संबंधित मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे।
आधे दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक रावत ने संबंधित सेक्टर ऑफिसर से विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने बूथ पर मूलभूत सुविधाओं पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का मुआयना किया तथा मतदान दिवस के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधन किए जाना सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बूथो के निरीक्षण के दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी प्रदान किए।
कोविड-19 एडवाइजरी के पूर्ण पालन के निर्देशः
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सुरेश ओला ने मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करवाने हेतु गोले बनाए जाने तथा अन्य एडवाइजरी की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली
डुंगरपुर, राजस्थान