पिण्डवल,साबला
स्वर्गीय जुगल हरसोत की स्मृति में हुआ दूसरा ग्राम स्तरीय प्रतिभा समान समारोह जिसमे 96 परथीभाओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम गाव के जवाहर चोक पर हुआ सर्वप्रथम सभी अतिथियों का तिलक व उपरना उड़ा कर स्वगगत किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकलजीदादा हरसोत ने की मुख्य अतिति देवशकर मेहता,कैलासव्यास,सुरेशत्रिवेदी,वीरेंद्र सिंघजी गोशला व सपना फाउंडेशन के विसवम्बर मौजूद रहे स्वगत उद्धबोधन गोकुल दादा ने किया कार्यक्रम का सञ्चालन
विनोद जोशी ने किया व आभार पीयूष हरसोत ने माना कार्यक्रम के दौरन विजय जोशी महेंद्र उपाध्याय नाथू पाटीदार,साबला थाना से बिट प्रभारी हितेंद्र सिंह,खबर24एक्सप्रेस राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली, नरेंद्र टीलोत,दिनेश उपाध्याय व नवयुवक गणेश मण्डल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट हेमन्त जोशी
पिण्डावल,असपुर(डुंगरपुर)