डूंगरपुर, राजस्थान
सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागांे के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पर्क पोर्टल पर एक महीने से उपर की कोई शिकायत पेन्डिग नहीं रहना चाहिए। सभी विभाग औसत समय में कमी करें, सभी शिकायतों का जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिये है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना महामारी के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 3000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिनमे से 2613 रिक्वर हो चुके है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अगस्त माह में 12, सितम्बर माह में 14 एवं अक्टूबर माह में अब तक कोरोना से छः लोगों की मौत हो चुकी है। तीन मरीज आईसीयू में भर्ती है, प्रतिदिन पांच सौ से 600 जांच कर रहे है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 93 प्रतिशत शिक्षकों की ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज हो रही है। इस वीक जिले में 100 प्रतिशत ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज होने लग जाएगी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तकों का वितरण का कार्य जारी है। जल्द ही सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण कर दी जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने जिले में संचालित इंदिरा रसोई योजना में जानकारी ली। नगरपरिषद डंूगरपुर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालित इंदिरा रसोई में भोजन करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदा कर्मियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिये है कि जल्द ही संविदा कर्मियों के वेतन का भुगतान कराने के निर्देश दिये है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरपरिषद आयुक्त, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली