डूंगरपुर राज.
कोरोना जागरूकता हेतु जन आंदोलन अभियान के अन्तर्गत डंूगरपुर शहर में स्काउट, एसएचजी मुस्कान संस्थान एनओजी एवं आम जनता द्वारा चार अलग-अलग रैलियों का अयोजन किया गया। जागरूकता रैली को नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता लोकेश पाटीदार एवं प्रकाश महावर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उक्त रैलियों द्वारा शहर में कोरोना जागरूकता हेतु संदेश दिया। साथ ही मास्क लगाने की अनिवार्यता एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक किया। शहर में चालीस से अधिक वॉलेन्टियर एसएचजीएस एवं एनजीओएस द्वारा 1800 मास्क वितरित किये गये। शहर में सरकारी वाहनों एवं टैक्सी पर 60 स्टीकर तथा शहर में 2600 मकानों में भी कोरोना से बचाव के स्टीकर लगाये गये।
आयुक्त नगरपरिषद द्वारा शहर वासियों को जन आंदोलन से जुड़कर अपने मोहल्ले, वार्ड एवं शहर में कोरोना से बचाव के संदेश देने एवं मास्क पहनाओं ऐप के माध्यम से मास्क वितरित करने की अपील की। नगरपरिषद द्वारा शहर में मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर एक हजार तीन सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी गिरीश पानेरी, राजेश डेंडू एवं नगरपरिषद कुलदीप सिंह, आजीविका मिशन के बेअंत कोर, भारतेन्द्र पण्ड्या, विक्रम गवारिया, कल्पना भावसार, सारिका यादव, लता लबाना, निर्मला वैष्णव, जिग्नेश वैरागी, करण सिंह राठौड, नीलेश कोटेड़, अमृत कोटेड़ एवं स्काउट के सीओ सवाई सिंह एवं उनकी टीम मौजूद रही।
डुंगरपुर से खबर24एक्सप्रेस के लिए ब्यूरो चीफ जगदीश तेली की रिपोर्ट