अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन ने चीन की सभी नापाक हरकत को देखते हुए कहा है की ” चीन विश्व में एकध्रुवीय नीति लाना चाहता है जिसके चलते वह हर देश को अपना गुलाम बनाना चाहता है”।
ब्रायन ने यूनिवर्सिटी ऑफ नवेदा में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका के साथ उसके कई सहयोगी जो चीन का वर्चस्व नही चाहते है, खड़े है और विश्व मे एकध्रुवीय नीति न कायम हो इसिलए जरूरी है कि देश आपस में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें, ताकि चीन की नापाक हरकत बन्द को सकेे और वह बाज आ जाये।
ब्रायन ने बताया कि चीन के आपस मे रहने वाले कुव्ह अफ्रीकी देशों ने जो चीन के कर्ज़दार है उन्होंने अमेरिका को कहा है कि यदि वह उस चीन का कर्ज चुका दें तो वह उसका साथ छोड़ देंगे।
ब्रायन ने बोला कि यदि यूरोपीय संघ, भारत, जापान और ब्राजील जैसे मजबूत लोकतांत्रिक देश अमेरिका के साथ मिल जाये तो चीन की यह रण्नीति असफल हो जाएगी और चीन अलग – थलग पड़ जायेगा।