‘
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक शो शादी मुबारक जो अब सुर्खियों में है , की लीड एक्ट्रेस को रातों रात बदल दिया गया, इस अचानक बदलाव से दर्शकों में वजह को जनाने का एक अलग उत्साह दिखा।
सूत्रों के मुताबिक यह बताया गया कि शादी मुबारक धारावाहिक में लीड रोल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली राजश्री ठाकुर ने रातों रात धारावाहिक छोड़ दिया, जिन्हें अधिकतम लोग सलोनी से पात्र से परिचित है और इस धारावाहिक में इनके स्थान पर अब रति पांडेय काम करेंगी।
राजश्री ठाकुर से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह इस धारावाहिक से बहुत खुश है और उन्हें यह किरदार भी बहुत पसंद है परन्तु ज्यादा काम के बोझ के कारण उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा था जिसके कारण उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला लिया।
स्पॉटबॉय और शो मेकर्स ने बताया कि राजश्री और निर्देशक के बीच कुछ कहासुनी हुई है जिसके कारण एक ही रात में यह कदम उठा लिया गया।
शादी मुबारक एक आत्मनिर्भरता की जरूरत को दर्शाता है जो धीरे धीरे दर्शकों की पसन्द बन चुका है।