कोरोना महामारी के कारण लाखो लोगो को सांस संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसके चलते राजस्थान सरकार ने सभी जिला कलेक्टर और शासन अधिकारियों को इसके उपाय ढूंढने के विषय मे चर्चा की, जिसके चलते वहाँ पर पटाखों की खरीद और बनाने पर रोक लगा दी गयी, ताकि समस्या और न बढ़े।
राजस्थान में दीये से दीवाली मानने को सम्बोधित किया गया परन्तु जालौर सिरोही जिले के सांसद देवजी पटेल ने इस बात का विरोध किया और इसे गलत ठहराया, देवजी पटेल का कहना है कि देश मे रोजगार की मार बड़े से लेकर छोटे मजदूर भी झेल रहे है और उन्हें रोजमर्रा के आवयश्कता के लिए भी जूझना पड़ रहा है जिसके चलते उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया।
देवजी ने कहा कि पटाखे बनने वाले मजदूरों को इससे रोजगार मिलेगा, कोरोना की वजह से समस्याये है परंतु अगर यह नियम बना तो कई लोगो का रोजगार खतरे में पड़ जायेगा।
देवजी ने कहा कि कोरोना के बचाव के सभी उपायों को ध्यान में रखना आवश्यक है यह कमजोर बीमारी नही है परंतु रोजगार भी तो एक अहम समस्या बन गया है इस पर भी ध्यान देना उतना ही जरुरी है।