डुंगरपुर नगरपरिषद के 40 वार्ड एवं सागवाड़ा नगरपालिका के 35 वार्ड की निकाली लॉटरी
डूंगरपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान व राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ऑडिटोरियम हॉल में डंूगरपुर नगरपरिषद के 40 वार्ड एवं सागवाड़ा नगरपालिका के 35 वार्ड की निकाली लॉटरी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि डंूगरपुर नगरपरिषद के 40 वार्ड की निकाली लॉटरी एससी के लिये 03 वार्ड, एसटी के लिये 05 वार्ड, ओबीसी के लिये 08 वार्ड एवं सामान्य महिला के लिये 08 वार्ड रिजर्व हुए। वार्ड नंबर 04, 05 एवं 39 एसटी पुरूष व वार्ड नंबर 03 एवं 34 एसटी महिला, वार्ड नंबर 01 एवं 17 एससी पुरूष व वार्ड नंबर 22 एससी महिला, वार्ड नंबर 02, 19, 25, 26 एवं 30 ओबीसी पुरूष व वार्ड 13, 18 एवं 33 ओबीसी महिला, वार्ड नंबर 06, 07, 11, 12, 20, 21, 32 एवं 40 सामान्य महिला के लिये रिजर्व हुए। अन्य सभी वार्ड ओपन केटेगरी के तहत रिजर्व हुए।
उन्होेंने बताया कि सागवाड़ा नगरपालिका के 35 वार्ड के लिये निकाली गई लॉटरी में एससी के 04 वार्ड, एसटी के लिये 10 वार्ड, ओबीसी के लिये 03 वार्ड, जनरल महिला के लिये 06 वार्ड रिजर्व हुए। वार्ड नंबर 25, 26 एवं 27 एससी पुरूष व वार्ड नंबर 10 एससी महिला, वार्ड नंबर 01, 03, 16, 29, 31, 33 एवं 35 एसटी पुरूष व वार्ड नंबर 08, 30 एवं 34 एसटी महिला, वार्ड नंबर 02 एवं 14 ओबीसी पुरूष व वार्ड नंबर 20 ओबीसी महिला, वार्ड नंबर 05, 11, 17, 24, 28 एवं 32 सामान्य महिला के लिये रिजर्व हुई। अन्य सभी वार्ड ओपन केटेगरी के तहत रिजर्व हुए।
डुंगरपुर से खबर24एक्सप्रेस के लिये ब्यूरो चीफ जगदीश तेली की रिपोर्ट