राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देख केजरीवाल सरकार ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए, सरकार के द्वारा प्रत्येक कदम उठाये जा रहे हैं ताकि राजधानी वासी ज़हरीली हवा से मुक्ति पा सकें, परन्तु इन दिशा- निर्देशो का उल्लंघन होते साफ दिखाई दिया जिससे एमसीडी के लिए राज्य सरकार की नाराजगी को साफ देखा जा सकता है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को साफ दिशा-निर्देश दिए है और यह भी कहा कि नियमो का पालन न करने वालो के लिए दंड का प्रावधान रखा जाएगा।
गोपाल राय ने दिल्ली में उड़ती धूल के विरोध में “एंटी डस्ट कैम्पेन” की शुरुआत की,ताकि दिल्ली में निर्माणाधीन स्थलों पर व जहाँ धूल उड़ने की मात्रा अधिक है वहाँ पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ने के दिशा-निर्देश दिये ताकि समय-समय पर छिड़काव हो और धूल कम उड़े।
दरअसल, गोपाल राय दक्षिणी दिल्ली के भलस्वा डंपिंग साइट्स का दौरा करने गए थे तब उन्होंने वहां दिशा-निर्देशो का उल्लंघन होते पाया, और यह भी पता लगा कि वहाँ टैंकरों की संख्या बहुत कम है, जिसके कारण पर्यावरण मंत्री ने दक्षिणी दिल्ली के एमसीडी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
राज्य सरकार के अनुसार दिल्ली मे कहीं भी धूल उड़ने की यदि शिकायत मिली तो तत्काल उस पर कार्यवाही हो और टेंकरों को भेजा जाए, ताकि किसी भी कारण से प्रदूषण न हो इसलिए समितियों को साफ नियमों का पालन करने का आदेश दिया।