Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / नो मास्क नो एंट्री‘ को बनाए जन अभियान, आमजन से भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील

नो मास्क नो एंट्री‘ को बनाए जन अभियान, आमजन से भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील

181 एवं जिला वार रूम कॉल नंबर पर पर कॉल से कोविड-19 संबंधी प्राप्त कर सकेंगे जानकारी

डूंगरपुर 21 सितंबर/जिला कलेक्टर श्री काना राम ने कोरोना जागरूकता के संबंध में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘‘ हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए डूंगरपुर नगर परिषद् क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिए हैं।

यह निर्देश जिला कलक्टर काना राम ने सोमवार को जिला कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नगर परिषद आयुक्त डूंगरपुर को प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि सभी को ‘‘बिना मास्क प्रवेश वर्जित‘‘ का पालन करना अति आवश्यक है। सरकार की मंशा जनता को जागरूक करने के साथ-साथ जनता के जीवन की रक्षा करना भी है। उन्होंने पूरे शहर में बार-बार प्रचार प्रसार करने तथा समझाईश करने के निर्देश दिए।

साथ ही समझाईश के बावजूद मास्क एवं सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने को भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने इंदिरा रसोई योजना का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा नगर निकाय क्षेत्रों में चल रही इंदिरा रसोई की सप्ताहिक रैंकिंग जारी करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन 181 अथवा ड्रिस्टिक वार रूम नंबर 02964-232486 पर कॉल से कोरोना महामारी से प्रभावित व्यक्ति या उनके परिजन कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सलाह प्राप्त कर सकेगें। साथ ही आमजन कोरोना से संबंधित अपनी किसी भी समस्या के बारे में भी राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 पर अवगत करा सकेगें तथा वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

बैठक में जिला कलेक्टर ने रसद विभाग को छः पैरामीटर्स पर इंप्रूवमेंट करने तथा अब तक का उठाव एवं वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनके राशन कार्ड जन आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उन्हें लिंक करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता ने बामणिया-पुनाली, आसपुर, गणेशपुर, आसपुर-सीमलवाड़ा मांडली सडक दुरस्तीकरण की जानकारी दी वही पीएमजीएसवाई में आसपुर, सीमलवाड़ा, सागवाड़ा में कार्य शुरू होने से अवगत कराया । बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की निरंतर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
कंट्रोल रूम दूरभाष नम्बर:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र परमार ने बताया कि कंट्रोल रूम आसपुर के दूरभाष नम्बर 02967-294069, कंट्रोल रूम सीमलवाड़ा के दूरभाष नम्बर 9950199880, कंट्रोल रूम सागवाड़ा के दूरभाष नम्बर 02966-252095, कंट्रोल रूम डंूगरपुर के दूरभाष नम्बर 9636430703, कंट्रोल रूम बिछीवाड़ा के दूरभाष नम्बर 02964-250322 रहेंगे।

डुंगरपुर से जगदीश तेली की रिपोर्ट

Youtube पर खबरें देखने के लिए चैनल को Subscribe करना न भूलें

www.youtube.com/c/khabar24express

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply