पीएम मोदी का अचानक लद्दाख दौरा, चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश, वहीं कांग्रेस ने कहा कि जब इंदिरा गांधी लेह गईं थी तो पाकिस्तान के दो हिस्से हो गए थे….. पीएम मोदी क्या करते हैं, इसका इंतजार है….
भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे। सीडीएस विपिन रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का काफिला भी साथ में रहा। पीएम मोदी ने सीमा पर अग्रिम मोर्चे नीमू का जायजा लिया। वे अचानक ही आज सुबह लेह पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख दौरा गुरुवार को स्थगित हो गया था। राजनाथ शुक्रवार को सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ लद्दाख जाने वाले थे। लद्दाख में रक्षा मंत्री को चीनी सेना के साथ सीमा पर गतिरोध के मद्देनजर भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेना था। अब उनके कार्यक्रम को दोबारा तैयार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी के लेह दौरे की एक तस्वीर साझा की है। साझा की गई तस्वीर में इंदिरा गांधी सेना के जवानों को संबोधित करती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ मनीष तिवारी ने लिखा, ‘जब इंदिरा जी लेह गई थीं तो पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया गया था। अब देखते हैं मोदी क्या करेंगे?’
रिपोर्ट : ख़बर 24 एक्सप्रेस