
ऐसी ही एक खबर के बारे में हम बात करने जा रहे हैं जो औरंगाबाद जिले की पैठण तालुका है।
हमारे औरंगाबाद संवादाता अशोक लाड औरंगाबाद जिले के हर क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इसी यात्रा में वे पैठण तालुका भी गए। वहां उन्होंने लोगों से भी बातचीत की व वर्तमान विधायक के द्वारा किये गए कार्यों पर लोगों से चर्चा की। लोगों ने अपनी कई तरह की समस्याएं बतायीं।
लोगों के मुताबिक यहां की सबसे बड़ी समस्या पीने का पानी व सिंचाई के लिए जल की व्यवस्था है।
औरंगाबाद ही नहीं बल्कि पूरे मराठवाड़ा में पानी की समस्या है। यह गर्मी में और विकराल रूप ले लेती है।
इसीलिए मराठवाड़ा ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के सभी गांव व शहरों को ब्रह्मगव्हाण उपसा सिंचन योजना से जोड़ा गया।
पैठण तालुका को भी 2009 में जोड़ा गया था लेकिन यहां पर यह योजना अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। उसकी सबसे बड़ी वजह वर्तमान विधायक का उदासीन रवैया है।
लेकिन अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो ऐसे में इस उपसा सिंचन योजना के तहत 55 गांव की जनता के वोट हासिल करने हेतु पैठण तालुका के विधायक इस काम का पूरा श्रेय खुद ही लेना चाह रहे हैं, किंतु इसमें वहां की जनता का विरोध साफ तौर से नजर आ रहा है।
इस योजना से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के पैठण तालुका विधानसभा अध्यक्ष कल्याण पाटिल गायकवाड से हमने बातचीत की। उनके कहने के मुताबिक इन योजना के न होने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है।
यहां किसानों के पास न तो सिंचाई के लिए जल है और न पीने का साफ पानी।
गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने भी किसान के घर जन्म लिया है वे किसानों का दर्द अच्छे से समझते हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे इस योजना का कोई श्रेय नहीं चाहिए मैं सिर्फ काम करना जानता हूं तथा किसानों की समस्या हल करना यही मेरा मकसद है इसी के चलती मैं यहां काम कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मैं इस मिट्टी से ही बना हुआ हूं और इस मिट्टी को भी मुझे कुछ देना है। इसी के लिए मैं यहां काम कर रहा हूँ।
इस उपसा सिंचन योजना के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब पाटील दानवे तथा महाराष्ट्र सरकार के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन का उन्हें अच्छा सहयोग मिल रहा है। इसकी जांच पड़ताल करने हेतु उपसा सिंचन योजना को पूरा करने के लिए टीम बनाई गई है।
वहां जाने के बाद हमें वहां के तकरीबन 55 गांव के लोगों से हमने बातचीत की, उन लोगों के कहने के मुताबिक यहां के विधायक सिर्फ फोटो सेशन करने हेतु ही आते हैं उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया जो उन्हें याद किया जाए।
लोगों के कहने के मुताबिक सिर्फ नारियल फोड़ने तथा फोटो सेशन करने से ही काम नहीं हो जाते या वोट नहीं मिल जाते, वोट पाने के लिए काम करने पड़ते हैं, लोगों की समस्याएं दूर करनी होती हैं।
लोगों के मुताबिक आज जो कार्य कल्याण पाटिल गायकवाड कर रहे हैं वही काम हमारे विधायक को करने चाहिए थे।
लोगों ने कहा कि अगर कल्याण पाटिल गायकवाड भागदौड़ न करें, मंत्रियों से न मिलें तो पैठण में कोई भी विकास कार्य न हों।
लोगों ने कहा कि विधायक उपसा योजना का श्रेय लेने के लिए तो तैयार हैं लेकिन इसको पूरा कौन करवाएगा? लोगों ने कहा कि 15 दिनों में इस उपसा सिंचन योजना में प्रशासन की ओर से पानी मुहैया नहीं किया गया तो वह कल्याण पाटिल गायकवाड के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा आंदोलन चलाएंगे।
इस सिलसिले में जब हमारे संवाददाता ने स्थानीय विधायक से बात करनी चाही व उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने हमारे संवादाता का फ़ोन ही नहीं उठाया।
औरंगाबाद के पैठण आए खबर 24 एक्सप्रेस के लिए अशोक लाड की रिपोर्ट