श्रेया होनहार हैं। अपनी माँ की सबसे दुलारी हैं। घर में श्रेया को प्यार से काजू कहकर बुलाया जाता है।
श्रेया की माँ शिक्षक हैं और पिता पत्रकार। श्रेया के पिता “खबर 24 एक्सप्रेस” में छत्तीसगढ़ के चैनल हेड हैं।
श्रेया के पिता दिलीप चौहान का कहना है कि उनकी बेटी बहुत प्यारी हैं। उनके बच्चे उनकी जान हैं।
तो श्रेया का आज जन्मदिन है यानि उनके लिए, उनके परिवार के लिए खास दिन। इस दिन को हम थोड़ा और खास बना देते हैं, खबर 24 एक्सप्रेस की तरफ से श्रेया, श्रेया के भाई व उनकी मम्मी के लिए हम देते हैं “The Lion King” मूवी के टिकट। रविवार को आप यह मूवी अपने भाई व माँ के साथ एन्जॉय करें।
खबर 24 एक्सप्रेस व पूरी टीम की तरफ से हम श्रेया को उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं। श्रेया आप हमेशा खुश रहें स्वस्थ रहें। सफलता आपके कदम चूमें।
Khabar 24 Express