Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / नशे के खिलाफ घड़साना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां व ड्रग्स बरामद

नशे के खिलाफ घड़साना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां व ड्रग्स बरामद

हनुमानगढ़ के घड़साना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।

घड़साना पुलिस ने एक लाख 34 हजार रुपये नगद, 900 नशे की गोलियां व 2 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त किया बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के सप्लायर था जिसे पुलिस ने डोडा पोस्ट व नशे की गोलियां के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने एक कार को जब्त किया इसके बाद उस कार की तलाशी ली गयी। तो गाड़ी में 2 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्ट, व 900 नशे की गोलियां और एक लाख 34 हजार नगद बरामद किये।
पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेश कुमार अग्रवाल पुत्र नेतराम अरोड़ा को मौके से गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी वालिया के आदेश अनुसार सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह व सहायक उपनिरीक्षक भगत सिंह मय जापता नरेन्द्र शर्मा एचसी व एफसी कौशल्या देवी एफसी विक्रांत एफसी अशोक मीणा ने मिलकर इस कार्रवाई को आजाद दिया।


रिपोर्ट : मोहित ढाका, हनुमानगढ़, ख़बर 24 एक्सप्रेस

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply