
श्रीगौड़ ब्राह्मण सेवा संस्थान एवम श्रीगौड़ ब्राह्मण युवा सेवा संस्थान वागड़ चौखला -बांसवाड़ा डूंगरपुर की संयुक्त बैठक ब्रह्मा मन्दिर बेणेश्वर समाज के सभागार में आहूत की गई।वागड़ चौखला अध्यक्ष कमल मेहता गोल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
👉 यह भी देखें 👇
बैठक में पालोदा,पिंडावल,बोडिगामा छोटा-बड़ा,गनोड़ा,मुंगेड, परतापुर,बरोडिया,गोल सहित 25 गावो के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया।
बैठक में बोडिगामा बड़ा निवासी नरेश पिता भगवान पण्ड्या बैंक मित्र पर लूटमार एवम हत्या के उद्देश्य से किये हमले पर खेद व्यक्त करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया।
बैंक मित्र नरेश पण्ड्या पर चोरी की नियत से किये गए जानलेवा हमले में प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही एवम चार लोगों की तुरन्त गिरफ्तारी पर प्रशासन के प्रति समाज की ओर से विश्वास व्यक्त किया गया।

“आमजन में विश्वास एवम अपराधियो में भय” की प्रशासन नीति की भूरी भूरी प्रशंसा समाज के लोगो द्वारा की गई।
अपराधी की कोई जाति नही होती है।अपराध कानून गुनाह की श्रेणी में आता है,लेकिन समाज विशेष के लोगो द्वारा अपराधियो को श्रेय प्रदान कर निर्दोष एवम निरपराध लोगो पर केस दर्ज करने एवम अपराधियो को सुरक्षा प्रदान कर उन्हें निर्दोष साबित करने के ज्ञापन देने के बाद समाज मे असन्तोष व्याप्त हुआ।जिसके कारण समाज के 25 गावो के प्रतिनिधियों ने ब्रह्मा मन्दिर बेणेश्वर मीटिंग आहूत कर प्रशासन को सर्व समाज की उपस्थिति में वागड़ क्षेत्र की शांति एवम भाई चारे को कायम रखने के लिए ज्ञापन देने की बात पर आम सहमति हुई।
👉 यह भी देखें 👇
इस प्रकरण को लेकर बोडिगामा,माल आदि गावो में सर्व समाज की बैठक लेकर प्रशासन को अपराधियो को सजा देने एवम उन्हें किसी प्रकार के श्रेय को न देकर सामाजिक एकता एवम समरसता को बनाये रखने को लेकर उपखण्ड स्तर पर सामूहिक ज्ञापन देने की आमसहमति बनाई गई।

Report : Jagdish Ji Teli
Khabar 24 Express : Rajasthan
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.