डिसा के APMC मार्केट में राजस्थान के सरकारी राशन के 435 कट्टो होने की सुचना के आधार पर मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर 435 कट्टो का जत्था लगा हुआ मिला। मगर मीडिया कर्मियों ने वहां के आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो किसी ने भी बोरों का मालिक होना नहीं बताया।
अब बड़ा सवाल उठता है कि राजस्थान के इन सरकारी अनाज के बोरों का वारिश आखिरकार कौन हो सकता?
रिपोर्टर ने सरकारी अनाज के बारे में जिला कलेक्टर को फोन करके सुचना दी, तब जाकर बनासकांठा जिले के सरकारी अनाज के इंस्पेक्टर कलाजी व उनकी टीम मौके पर पहुंची व जांच शुरू की, मगर मौके पर पहुंची सरकारी जांच टीम से कट्टो के बारे में रिपोर्टर के द्वारा पूंछा गया मगर अधिकारीयो ने कुछ बताने से इंकार कर दिया और बोले कि जाच चल रही है।
मगर कुछ देर बाद मौके पर पहुचे जांच अधिकारीयो का कहना है की इन 435 कट्टो का मालिक विशाल ट्रैडर्स के नाम से दुकानदार का होना बताया है।
अब सवाल ये उठता है कि सरकारी अनाज की बोरियां यहां कैसे? क्या यह अधिकारीयो की मीली भगत का नतीजा तो नहीं है?
रिपोर्ट : नीरज बोराणा, बनासकांठा (गुजरात)