
उदयपुर लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह से मतदान का क्रम दोपहर में भीषण गर्मी के चलते कुछ मंद पडऩे के बाद शाम को फिर तेज हो गया। शाम छह बजे तक दोनों जिलों के आठों विधानसभा क्षेत्रों में पिछली बार के औसत से अधिक रहा। यह पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़े के मुताबिक बेहतर रहा।
18 साल के बच्चों से लेकर 100 साल तक के बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
साबला डूंगरपुर से रामेश्वर जोशी की रिपोर्ट
Follow us :