गोंदिया भंडारा लोकसभा सीट पहले से हाई प्रोफाइल रही है। इस सीट पर एनसीपी का दबदबा रहा है। यहाँ के लोग प्रफुल्ल पटेल को बहुत मानते हैं। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में यह सीट भाजपा ने जीती थी। भाजपा से नाना भाऊ पटोले सांसद बनें थे लेकिन पार्टी से मतभेदों के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए। इस सीट पर उपचुनाव हुआ जिसके बाद पुनः यह सीट एनसीपी के पास आ गयी।
इस बार इस सीट से प्रफुल्ल पटेल के करीबी माने जाने वाले महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री नाना पंचबुद्धे यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
नाना पंचबुद्धे से खबर 24 एक्सप्रेस भंडारा के संवाददाता जितेंद्र पटले ने बातचीत की। जब जितेंद्र पटले ने सवाल पूंछा कि आपकी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र क्या है तो वे इस सवाल पर अनजान दिखे।
रोजगार, शिक्षा को लेकर भी नाना पंचबुद्धे के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं था।
भंडारा – गोंदिया लोकसभा सीट के लिये चुनाव लड़ रहे राष्ट्र्वादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नाना पंचबुद्धे पार्टी के घोषणापत्र से अनजान हैं। हमारे सवांदाता द्वारा पूछे गए शिक्षा के मुद्दे पर संदेहास्पद जवाब दिया। कहा कि ये काम सांसद का नहीं है। तो सवाल ये है कि यहां की जनता वोट देकर क्या करेगी?
नाना 2004 में महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा मंत्री रह चुके है। और विपक्ष के सवालों पर चुप्पी साधी। जिससे मतदाताओं के मन मे काफी सवाल खड़े हो रहे है।
सिहोरा के सभा मे आये राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी प्रफुल्ल पटेल के चेहरे को लेकर भंडारा का लोकसभा चुनाव लड़ रही है लेकिन इस चुनाव में बड़े चेहरों की खामोशियाँ अनेक सवाल खड़े कर कर रहे हैं।
नाना पंचबुद्धे से बातचीत की हमारे सवांदाता जिंतेंद्र पटले ने
भंडारा से जिंतेंद्र पटले के साथ श्याम बांगरे की यह रिपोर्ट –