ये हैं शिकंजी वाले भाईसाहब, जो बड़ी ही शिद्दत के साथ शिकंजी बना रहे हैं।
वीडियो मुम्बई के कुर्ला स्टेशन का बताया जा रहा है, वीडियो में एक व्यक्ति शिकंजी बनाता दिख रहा है। लेकिन उसके शिकंजी बनाने का तरीका तो जरा गौर से देखें।
हम साथ में इस व्यक्ति द्वारा शिकंजी बनाने की रेसिपी भी बताते चलें।
वह जिस पानी में शिकंजी बना रहा है उसने पहले उसी पानी में नींबू धोए, इसके बाद खुद के भी हाथ अच्छे से धोए, इसके बाद पास में रखें गंदे से टैंक से और पानी निकाला और फिर शुरू कर दी शिकंजी बनानी।
अब यह शिकंजी गर्मी से पसीने-पसीने हो रहे लोगों की प्यास बुझाने में मदद करेगी।
इस वायरल वीडियो को दिखाने का हमारा मकसद आपका या किसी का मजाक उड़ाना नहीं बल्कि जागरूक करना है….
आपकी सेहत के साथ किस तरह से खिलवाड़ होता है इन वीडियो में देखें।
भारत में खाने पीने की चीजें बनाने से पहले लोग किस प्रकार सफाई का ध्यान रखते हैं यह आपको देखना होगा… इसके बाद आपको ही फैसला करना होगा कि आप उसे खरीदें या न खरीदें।
आप भी एक जागरूक इंसान बनें और इस वीडियो को दूसरों को भी भेजें ताकि ये लोग आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ न कर सकें।