कोई भी मीडिया हाउस अकेले दम पर नहीं चलता है। सच्चाई दिखाने के लिए, हकीक़त से रूबरू कराने के लिए, जागरूकता फैलाने के लिए, निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए धन की आवश्यकत होती है।
कहते हैं भूंखे पेट न तो भजन होता है और न श्री राम के दर्शन होते हैं।
खबर 24 एक्सप्रेस भी वैसे ही है।
खबर 24 एक्सप्रेस को चलाने के लिए आप सबके सहयोग की जरूरत है। खबर 24 एक्सप्रेस मेरे एक अकेले का नहीं बल्कि आप सबका है। और न ही मेरे अकेले के बस का है।
इस पर हर महीने बहुत सारा खर्चा आता है लेकिन इससे इनकम न के बराबर आती है। आज जहां मीडिया हाउस कॉरपोरेट घराने बनकर स्पोंसर्ड न्यूज़ चला रहे हैं वहीं खबर 24 एक्सप्रेस आज भी निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहा है…. लेकिन कब तक?
आप सबसे अपील है कि खबर 24 एक्सप्रेस को सहयोग दें… आप चैनल के साथ जुड़ सकते हैं।
चैनल के सहयोगी बन सकते हैं।
अगर आप भी निष्पक्ष पत्र
कारिता को सहयोग देना चाहते हैं या साथ जुड़कर कार्य करना चाहते हैं तो साथ आये। हम आपकी आवाज बनेंगे आप हमारे सहयोगी बनिये, सहभागी बनिये।
ऐसा नहीं है कि खबर 24 एक्सप्रेस की मदद के लिए लोग आगे नहीं आते। आते हैं…. लेकिन बहुत कम।
अगर आप खबर 24 एक्सप्रेस के साथ जुड़ना चाहते हैं तो कदम बढाइये…
हम सबने खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कड़ी मेहनत की है। इस नाम को घर-घर तक पहुंचाया है। आज हम इस काबिल हो गए हैं कि आपकी आवाज को सीधे सत्ताधारियों तक पहुंचा देते हैं। कहीं भी कमी दिखती है उसको पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाते हैं। भ्रष्टाचार पर वार करते हैं। हमारी अनेक खबरों ने बदलाव लाया है। समाज को जागरूक करके का काम किया है और इस सबमें साथ मिला आपका।
आप सभी का बहुत आभार। लेकिन खबर 24 एक्सप्रेस आर्थिक रूप से कमजोर है अकेले दम पर बहुत आगे तक नहीं लड़ा जा सकता है अतः आप मदद करें। जैसे भी जुड़ना चाहें खबर 24 एक्सप्रेस के साथ जुड़ें और मदद दें। वरना वो दिन दूर नहीं कि साल 2010 से चल रही निष्पक्ष पत्रकारिता का दम निकल जाए और हम भी उसी भीड़ का हिस्सा बन जाएं।
आप जिस तरह भी हमारी मदद करना चाहें कर सकते हैं। जो भी चैनल की मदद के लिए आगे आएगा, चैनल उसे अपना सहयोगी बनाएगा। जब भी चैनल लाभ में होगा उस लाभ को आप सबके साथ बांटा जाएगा आपको हिस्सेदार बनाया जाएगा।
आशा है कि आप हमारा साथ देंगे, हमें सहयोग करेंगे।
हम आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं।