इस शहर को पिछले दो सालों से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस साल भी स्थिति बहुत खराब है। हालांकि, नगर परिषद को इस पानी की कमी से तुरंत निपटने के उपाय करने चाहिए।
इस संबंध में यादव मेश्राम, पूर्णिमा मेश्राम, ममता राहुल, वैशाली गदपांडे, तारा राहुल, इत्यादि ने भवभूति तहसीलदार और नगर पार्षद डी.एस भोईर को चेतावनी भी दी, यदि नगर परिषद प्रशासन ने इस ओर तुरंत ध्यान नहीं दिया, तो भवभूति टाउनशिप आंदोलन पर उतर आएगी
रिपोर्ट : अनमोल पटले, गोंदिया (महाराष्ट्र)
Follow us :