उदयपुर बांसवाड़ा राज्य मार्ग 132 सुन्दनी गांव से विद्युत विभाग की लापरवाही की एक खबर है।
132 नंबर स्टेट हाईवे जो मध्य प्रदेश एवं राजस्थान को मिलाने की मुख्य सड़क है इस सड़क पर अनेकों गांव बसे हुए हैं। अक्सर विद्युत विभाग जो खंबे व ट्रांसफार्मर लगाता है वो सड़क के बिल्कुल किनारे पर होते हैं जिस वजह से न जाने कितने हादसे आये दिन होते रहते हैं।
इन सबमें सबसे बड़ी बात कि दो खम्भो पर लगा ट्रांसफार्मर बस स्टैंड या सड़क के बिल्कुल किनारे पर होता है। कई हादसे ऐसे हुए हैं जो इन खम्बों से टकराने की वजह से हुए हैं।
उदयपुर बांसवाड़ा राज्य मार्ग पर बसे सुन्दनी गांव के निकट एक कार तेज़ी से आते हुए ट्रांसफार्मर रखे खम्बों से टकरा गई टक्कर से दोनों खंबे टूट गए और कार चकनाचूर हो गयी।
क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से कई हादसे हो रहे हैं।
अगर विद्युत विभाग समय रहते इस तरह के ट्रांसफर को मुख्य सड़क से हटाकर और अच्छी सुरक्षित जगह पर लगाए तो भविष्य में इस तरह से होने वाले हादसे पर अंकुश लगाया जा सकता है।
पीडब्ल्यूडी विभाग को भी इन बातों को अपने संज्ञान में लेना चाहिए कि इस तरह के कार्य जो राज्य की मुख्य सड़कों पर या गांव के मुख्य बस स्टैंड के आसपास सड़क के किनारे विद्युत विभाग को ट्रांसफर लगाने से रोकना चाहिए।
रामेश्वर जोशी सुंदरी गांव बांसवाड़ा जिला