ये सब स्लोगन है भारत के अग्रणी समाचार चैनल खबर 24 एक्सप्रेस के।
इस वक़्त ख़बर 24 एक्सप्रेस भारत का लीडिंग न्यूज़ चैनल बन चुका है। चैनल की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग खबर 24 एक्सप्रेस से जुड़ रहे हैं।
ख़बर 24 एक्सप्रेस को साहसी पत्रिकारिता के लिए जाना जाता है। सत्य और विश्वसनीय खबरों के लिए जाना जाता है। और इसके पीछे चैनल से जुड़े निडर पत्रकारों का हाथ है।
खबर 24 एक्सप्रेस के सभी पत्रकार निडर और निर्भीक हैं जो निडरता के साथ काम करते हैं।
यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना इत्यादि प्रदेशों में चैनल का बड़ा नाम है। और इस नाम के पीछे हैं चैनल से जुड़े लोगों और पत्रकारों का हाथ।
खबर 24 एक्सप्रेस के हाथ को मजबूत करते कुछ नाम हाल ही जुड़े हैं।
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से अनमोल पटले, भंडारा से जितेंद्र पटले, नागपुर से विकास बनसोड और तिरोड़ा से विनीता ठाकरे अभी जल्द ही जुड़े हैं।
विनीता ठाकरे मशहूर समाजसेविका हैं और वे लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती हैं। विनीता ठाकरे की तीन प्यारी बेटियाँ हैं। विनीता के पति शिक्षक हैं वे जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को शिक्षा देते हैं।
विनीता समाजहित में काफी कार्य करती हैं। उन कार्यों को मजबूती देने के लिए उन्होंने ख़बर 24 एक्सप्रेस को जॉइन किया है।
हम विनीता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। खबर 24 एक्सप्रेस को ऐसे लोगों को जरूरत है जो समाज के लिए असीम कार्य कर रहे हों।