विकास बनसोड, नागपुर :
वाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वाड़ी हद्द में कल सुबह करीब 11 बजे डिफेंस क्वार्टर क्रमांक 7/28/3 मे एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 38 वर्षीय महिला का नाम विशाखा प्रमोद कांबले है। बताया जा रहा है कि इनकी शादीशुदा जिंदगी भी सब ठीक ही चल रहा था। लेकिन विशाखा बच्चे न होने के कारण दुखी रहती थी।
घरवालों के मुताबिक विशाखा ने सुबह सभी लोगों के लिये नास्ता बनाया, पति सुबह 8 बजे के करीब अंबाझरी आयुध निर्माणि (डिफेंस) फैक्टरी में ड्यूटी चले गये। घर पर विशाखा के ससुर जो 70 साल के बुजुर्ग हैं, वे नास्ता कर क्वार्टर के बाहर आंगन में धूप सेक रहे थे कि उसी वक्त विशाखा ने अपने कमरे में जाकर पंखे में लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। विशाखा को पंखे से लटकते देख पड़ोसी ने तुरंत शोर मचा दिया और विशाखा को बचाने की कोशिश की। इसके बाद पड़ोसियों ने विशाखा के पति को फ़ोनकर सूचित किया। पड़ोस के लोगों ने उसे पंखे से उतार कर नजदीक ही फैक्ट्री के दवाखाना लेकर गए जाते समय ही विशाखा ने दम तोड़ दिया, उसके बाद लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस कन्ट्रोल रूम में फ़ोन कर घटना की सूचिना दी।
पुलिस ने घर से सुसाइड नोट बजी बरामद किया जिसमें विशाखा ने लिखा की मेरी मौत की जिम्मेदार मैं स्वयं हूँ, मेरे पति औऱ मेरे सासुर का कोई लेना देना नहीं है।
पड़ोसियों के मुताबिक बताया जा है कि सब कुछ सही चल रहा था, शादी के 10 साल होने के बाद भी बच्चा नहीं होने के कारण विशाखा बहुत दुखी रहती थी। इसके लिए काफी समय से दवाई भी चल रही थी फिर भी संतान सुख न मिल पाने के कारण विशाखा ने दुखी होकर ऐसे कदम उठाए होंगे।
वाड़ी पोलिश स्टेशन के API रेखा समकाल ने मौके पर जाकर पंचनामा करके बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
आत्महत्या या कुछ और? इसके आगे की छानबीन वाड़ी पुलिस कर रही है।
रिपोर्ट : विकास बनसोड
नागपुर ब्यूरो : खबर 24 एक्सप्रेस