उन्होंने फ़िल्म सिम्बा के गाने “लड़की आंख मारे” पर डांस किया। इस दौरान सभी छात्र छात्राएं भी थिरकते नज़र आये। सांसद को अपने बीच डांस करते देख बच्चे भी काफी खुश नजर आए।
लेकिन दूसरी पार्टी के नेताओं ने इस पर विरोध जताया उनका कहना था कि इस तरह बच्चों के बीच डांस करना एक सांसद को शोभा नहीं देता।
लेकिन जो भी हो सांसद का इस तरह से बच्चों के बीच डांस करना बच्चों को खूब भाया और उन्होंने खूब लुफ्त उठाया।
बता दें कि सांसद मधुकर कुकडे का राजनीतिक इतिहास और जीवन बहुत सरल है। वे सबको साथ लेकर चलते हैं। गरीब अमीर में भेद नहीं करते।
सांसद मधुकर कुकडे के डांस वीडियो के वायरल होने के बाद उन पर सांसद पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसी अलग-अलग बातें हो रही हैं। लेकिन बच्चों से जब हमने इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि सांसद मधुकर कुकडे उनके प्रिय सांसद हैं और वे उनके पिता समान हैं उनके साथ डांस करके और उन्हें डांस करते हुए देखकर बहुत मज़ा आया।
रिपोर्ट : जितेंद्र पटले
भंडारा, खबर 24 एक्सप्रेस
स्कूली छात्राओं के साथ गोंदिया-भंडारा के सांसद के ठुमके