अशोक गहलोत कहना क्या चाह रहे थे, बोल क्या गए, पीछे खड़े सचिन पायलट ने भी खूब संभालने की कोशिश की लेकिन…
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निशाना तो एनडीए सरकार पर था, लेकिन जुबान फिसलने के कारण यूपीए गवर्मेंट का नाम ले बैठे। दरअसल वे कहना चाह रहे थे कि यूपीए की गवर्मेंट आये तो आश्चर्य न करना लेकिन इसकी जगह एनडीए का नाम ले बैठे। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यूपीए की गवर्मेंट का जाना निश्चित है इसकी जगह वे कहना चाह रहे थे कि एनडीए की गवर्मेंट का जाना तो निश्चित है। पीछे खड़े राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने संभालने की कोशिश भी की.. लेकिन बाबजूद इसके वीडियो वायरल हो गया।
दरअसल हुआ यूं कि गहलोत केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहना चाहते थे कि एनडीए सरकार का अंत निश्चित है और यूपीए का आना तय है, लेकिन वह उलटा बोल गए। इस गलती का अहसास पास में खड़े उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को हो गया।
उन्होंने गहलोत को टोका भी तो उन्होंने सही करते हुए कहा कि एनडीए सरकार का अंत निश्चित है और यूपीए सरकार आना तय है, लेकिन इसके बाद फिर जब वह बात करने लगे तो फिर से उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि यूपीए का अंत होना तय है। देश में एनडीए की सरकार बनने में कोई आश्चर्य नहीं है। यह कहते हुए ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने फिर से खुद को सही किया।