Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / आने वाले साल 2019 को कैसे शुभ बनाएं? नए साल में कैसे नई खुशियां लाएं? बता रहे हैं – महायोगी स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज

आने वाले साल 2019 को कैसे शुभ बनाएं? नए साल में कैसे नई खुशियां लाएं? बता रहे हैं – महायोगी स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज

नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। हम 2019 के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही हम आशा कर रहे हैं कि आने वाला साल हमारे और हमारे परिवार के लिए खुशियां लेकर आये। लेकिन इन सब के लिए हमारे पास कई बार कोई योजना नहीं होती है।

नए साल को कैसे मंगलमय बनाएं? कैसे नई साल में अपनी परेशानियों को दूर भगाएं? स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज सारी चीज विस्तार से बता रहे हैं जिससे कि आपका आने वाला साल शुभ ही नहीं बल्कि ढेरों खुशियां भी लेकर आएगा।

!!आपको नववर्ष मंगलमय हो!!

आने वाला साल 2019 सभी के जीवन में खुशियों लाए और पूरा शुभ रहें। ऐसे में अगर आप अपने नए साल को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो स्वामी जी बता रहें हैं कि कैसे आपको साल की शुरुआत में कुछ उपाय करने के बाद आपका पूरा साल शुभ होगा।

दरअसल, समाज में रहने वाले अधिकतर लोग भक्ति से जुड़े हुए हैं, ऐसे में नए साल को शुभ बनाने के लिए लोग मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना भी करते हैं। आज स्वामी जी आपको बता रहें कि नए साल के पहले दिन कौन से ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे आपका पूरा साल सुंदर बना रहे।

अगर साल 2018 आपके लिए आर्थिक तंगी में बीता हो और आप नए साल पर अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने करने के उपाय कर रहे हैं तो सबसे पहले माँ पूर्णिमा देवी की मूर्ती अपने घर में स्थापित करें, माँ पूर्णिमा की मूर्ती स्थापित करने वाले के बाद घर में कभी दुःख दरिद्रता नहीं आएगी। और न ही किसी तरह का आकस्मिक नुकसान होगा।
माँ पूर्णिमा देवी की मूर्ती घर में स्थापित करने के बाद विधि अनुसार उनकी पूजा अर्चना की जाती है। पूजा के साथ “सत्य ॐ सिद्धाय नमः” का जप किया जाता है।
इनके बाद घर में खुशहाली आएगी, दुःख दरिद्री दूर हो जाएगी।

इसके अलावा कुछ और भी उपाय हैं जो आप कर सकते हैं।

नववर्ष 2019 पर अपने भविष्य के सुधार को ऐसा क्या करें, जो नया साल महत्त्वपूर्ण सफलताओं से भरा और स्मरणीय सिद्ध हो…

1-अपनी दिनचर्या को अवश्य सुधारे। प्रातः उठे और योगासन या सूर्य नमस्कार और प्राणायाम और व्यायाम अवश्य अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करें।
2-अपने खाने का समय अवश्य निश्चित करें और पोष्टिक आहार अवश्य लें।
3-रात्रि को अपनी पढ़ाई के बाद कोई प्रेरक पुस्तक का कोई अंश अवश्य पढ़े।
4-अपने गुरु मंत्र का कम से कम 21 बार जप करें और उनका ध्यान करें।
5-अपनी धार्मिक पुस्तकों या गर्न्थो का भी सप्ताह में एक निश्वित दिन अवश्य अध्ययन किया करें।
6-कोई एक दिन अवश्य की गरीबों और असहायों और रोगियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें और उनके लिए खाना बना या बनवाकर उन्हें बांटें या दवाई के लिए जो बन सके सहायता करें।
7-अपने बड़ों से उनके पैर छूकर नमन कर आशीर्वाद अवश्य लेने की दिनचर्या बनाये।
8-महीने में एक व्रक्ष अवश्य लगाये।
9-मतदान में अवश्य जागरूक बनकर अपना मतदान अच्छे व्यक्ति को मत करें।और अन्यों को भी प्रेरित करें।
10-अपने मित्रों के लिए उनके जन्मदिन पर अवश्य उन्हें अच्छी पुस्तक भेंट करें।
11-अपने त्योहारों को शालीनता से मनाएं।
12-ध्वनि प्रदूषण का अवश्य ही विरोध करें।और स्वयं भी उसे उच्चतर ध्वनि पर नहीं चलाये।
13-व्यर्थ जल का अपव्यय नहीं करें।
14-अनावश्यक विधुत नहीं जलाये।
15-अपने से छोटों को अपना अच्छा ज्ञान अवश्य सिखाएं।
16-अच्छे विचारों को अपने मित्रों और परिचितों में अवश्य भेजें।
ये सब अपना नियम बनाने से आपको अनेक शुभ विचारों सहित शुभ संकल्पों की वृद्धि और प्राप्ति होगी,इससे आपमे आत्मबल का विकास होगा और आप अवश्य ही नए साल पर मनचाही सफलता प्राप्त करेंगें।


श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येंद्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
www.satyasmeemission.org


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

“इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, ‘उसे फांसी होनी चाहिए”

इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, 'उसे फांसी होनी चाहिए'

One comment

  1. Jay satya om siddhayae namah

Leave a Reply