उत्तराखंड में एक पागल हैवान एक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था और लड़की को परेशान करता था। लड़की ने तंग आकर यह बात अपनी विधवा माँ को बताई तो लड़की की माँ ने लड़के को डांटा और फिर कभी ऐसा न करने की चेतवानी दी। फिर इसके बाद क्या था, युवक गुस्से में आ गया और बदला लेने की ठानी, लेकिन उसके बदले का स्वरूप इतना भयानक होगा किसी ने सोचा भी न होगा।
एक तरफा प्यार में पागल बन चुका युवक इतना हैवान और निर्दयी बन जायेगा? घटना उत्तराखंड पौड़ी के कफोलस्यूं पट्टी स्थित एक छोटे से गांव की है। जहां एक युवक ने एक लड़की को आग लगा दी। लड़की को लगभग 70% जली अवस्था में ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया। लड़की को हालात नाज़ुक बनी हुई है।
घटना रविवार की है, एक तरफा प्यार में पागल हैवान बना युवक कितना निर्दयी हो सकता है कि एक लड़की को खुलेआम आग के हवाले कर देता है?
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को आग के हवाले करने के बाद खुद आरोपी मनोज सिंह ने उन्हें फोन करके बताया कि “मैंने तुम्हारी बेटी को आग लगा दी है, अब तुम बचा सकती हो, तो बचा लो।”
युवती को जिंदा जलाए जलाने के प्रयास की घटना से उसकी विधवा मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लड़की विधवा मां का एकमात्र सहारा है। युवती के पिता का पांच वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। एक बड़ी बहन है, जिसका विवाह हो चुका है।
वर्ष 2013 में बीमारी के चलते पिता का निधन होने के बाद युवती की मां किसी प्रकार उसे पढ़ा रही थी। घटना के बाद से युवती की मां अपना होश नहीं संभाल पा रही हैं। वो बार-बार बेसुध हो रही हैं। युवती के मामा ने बताया कि परिवार के पास आय का कोई साधन नहीं है। परिवार जैसे-तैसे भरण पोषण कर रहा था, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज सिंह उर्फ बंटी ने दो साल पूर्व में उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की थी। इस पर उनकी बेटी ने आरोपी मनोज को सबके सामने फटकार लगाई थी। इसी बात का बदला लेने को आरोपी मनोज ने रविवार को इस घटना को अंजाम दिया।
युवती की मां ने राज्य सरकार से मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना राज्य में दोबारा से न घटित हो, इसके लिए राज्य सरकार आरोपी को या तो फांसी की सजा दें या फिर आरोपी को जनता के हवाले करें।
वहीं उत्तराखंड के लोगों का कहना है कि ऐसी दर्दनाक घटना से देवभूमि शर्मसार हुई है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं कुछ छात्र संगठनों ने भी आरोपी को घेरने की कोशिश की, कुछ छात्र तो पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़ गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आरोपी को बाहर निकाला और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।