ऐनुल रहमान ममता बनर्जी को दीदी कहकर बुलाते हैं। वैसे ममता बनर्जी को पूरा बंगाल दीदी का दर्जा देता है। बता दें कि ममता बनर्जी बंगाल के लोगों के दिलों में बसती हैं।
शेख ऐनुल रहमान बंगाल से हैं जो काम की तकाश में बेंगलुरू आ गए और यहीं बस गए। वो चाहते हैं कि दीदी एक बार उन्हें मिलने का मौका दें…. वो बंगाल के लोगों के दर्द को साझा करेंगे जो लोग बंगाल से काम की तलाश में दूर-दूर चले गए। वो बताएंगे कि बंगाल के लोगों को कैसे दूसरी जगह पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ऐनुल रहमान अपने क्षेत्र के लोगों के बारे में भी ममता बनर्जी से बात करना चाहते हैं।
इससे पहले भी वो हमारे साथ अपना दर्द साझा कर चुके हैं।
बेंगलुरु से खुशबू रानी की यह रिपोर्ट देखें।