दातागंज रोड पर निर्माण धीन डिग्री कालेज के प्रांगड़ में सरदार पटेल समाज सेवा समिति द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्मोत्सव पर पहुचें कुंर्मी समाज के कई राजनैतिक पार्टियों समेत समाज के गणमान्य लोगों को स्मोवोधित करते हुए समाज को सन्देश दिया कि श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने कुंर्मी समाज को देश मे एक अलग पहचान दिलाई है और अपने संस्कारों और विचारों से खंडित होने से अपने देश भारत को बचाया और यह देश के प्रथम ऐसे नागरिक थे जिन्होंने ने देश सेवा के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया और देश के कुछ लोगों ने हमारे नायक के साथ ऐसी चाल चली की प्रधान मंत्री पद के चुनाव में चौदह बोट बाले हमारे महापुरुष को प्रधान मंत्री नही बनने दिया और मात्र एक बात बाले को देश की बागडोर सौंप दी श्री पटेल जी देश ही नहीं विदेशों में भी अपने समाज को पहचान दिलाई है जहां उनकी प्रतिमाएं विदेशों के भी स्थापित हैं ।
वहीं पीलीभीत से संजय गंगवार ने कहा कि आज हमारा समाज काफी सक्रिय हो चुका है और ऐसी सक्रियता के साथ श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के संस्कारों और उनके कार्यो से सीख लेनी चाहिए और समाज एक जुट होकर हर परिस्थिति से निपट सकता है न कि अलग रहकर।
बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार ने कहा कि सरदार पटेल की कर्यव्य निष्ठ कार्यों से सीख लें और समाज को अपनेविकास के लिए संस्कारवान बनना जरूरी है श्री सरदार पटेल जी हैं तो अपने समाज के ही पर पूरई देश की जनता के महापुरुष हैं यह किसी अकेले व्यक्ति की धरोहर नही है क्योंकि जिन्होंने देश की जनता के लिए अपमान सर्वस्व निछावर कर दिया था और अगर श्री पटेल जी देश के प्रधान मंत्री बने होते तो आतंकवादी देश की तरफ आंख भी उठा कर नही देखते जो आज देश की दशा हो रही है वो नहीं होती।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ भूपेंद्र सिंह दद्दा पपुर्व राज्य मंत्री,ओमपाल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य,हरप्रसाद सिंह पटेल, नगर पंचायत चैयरमैन श्रीमती सर्वेषां देवी कुंर्मी, सुभाष पटेल पोइव महापौर बरेली, ग्रीश सिंह, अशोक पटेल, रामशरण सिंह प्रधान, कैलाश सिंह प्रधान, राकेश पटेल, अंकित पटेल, मोहित पटेल, आशु पटेल, सुरेशचंद्र सिंह पटेल भारतीय किसान यूनियन प्रदेश महा सचिव,
सरदार पटेल समाज सेवा समिति के पदाधिकारियो ने सहकारिता मंत्री का फूलमालाओं से किया स्वागत।
सरदार पटेल डिग्री कालेज में पहुचते ही समित्ति के संस्थापक अध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारियों ने 21 किलो फूलों की माला पहना कर स्वागत किया और फूल भी बरसाए।
श्री सरदार बल्लभ भाई के जोत्सव पर सरदार पटेल समाज सेवा द्वारा आयोजन में जिले के कुंर्मी समाज के लोगों की भीड़ देख खुद को नही रोक पाए बोले धन्यबाद समाज के लोगो जो आज यहां पर इतनी भारी भीड़ के साथ एकत्र होकर बैठे हैं और शांत मन से स्मोवोधन को सुन रहे हैं सहकारिता मंत्री ने समाज को 24 घण्टे सेवा के लिए ततपर तैयार रहने का वादा किया और बदायूँही क्या पूरे प्रदेश के लोगो को हर समय मेरे दरवाजे खुले हैं क्योंकि समाज ने मझे चुना है और सेवा का मौका दिया है तो सेवा कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
****
रिपोर्ट : आयुष पटेल
जिला ब्यूरो : बदायूँ
खबर 24 एक्सप्रेस