श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज सूर्य ग्रह के राशियों पर पड़ने वाले असर के बारे में बात कर रहे हैं। क्या होगा सूर्य का राशियों पर असर? स्वामी जी विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं।
राशियों पर पड़ने वाले असर को जाने :-
भारतीय ज्योतिष में सूर्य को साक्षात् देवता का दर्जा दिया गया है। सूर्य देव जीव जगत पिता हैं और उनके बिना पृथ्वी पर कोई भी जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है। ज्योतिष में सूर्य देव को नवग्रहों का राजा कहा जाता है। इन्हें सिंह राशि का स्वामित्व प्राप्त है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य-आत्मा, जीवन पिता,पुत्र,नोकरी, सम्मान, सफलता, उन्नति के साथ संबंध और उच्च पद प्रतिष्ठा आदि की सफलतायें प्रकट करता है।
17 अगस्त 2018, शुक्रवार को सूर्य 07:06 बजे सिंह राशि में गोचर करेगा और 17 सितंबर 2018, सोमवार 7:02 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। चूंकि सूर्य को सिंह राशि का स्वामित्व प्राप्त है।अतः सूर्य के के प्रभाव से सिंह राशि के जातकों को तो अवश्य लाभ मिलने की संभावना है। सूर्य के इस भ्रमण से सभी राशियां प्रभावित होंगी।आओ- इस भविष्यफल के माध्यम से समस्त 12 राशियों पर होने वाले सूर्य के इस गोचर का प्रभाव जानते है…
मेष राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि से पाँचवें भाव में गोचर करेगा। इस समय परिवरतनशील भरा है,यो आपके कार्य या जॉब में परिवतर्न हो या आपको कोई नई जॉब मिल सकती है। वहीं व्यवसाय करने वाले जातकों को भी पहले से अधिक लाभ मिलने के अच्छे संकेत हैं और आपकी खर्चे सहित आय में वृद्धि की प्रबल संभावना है। गोचर के दौरान छोटे बच्चे थोड़े हठी और क्रोधी स्वभाव के हो सकते हैं। यदि आपके प्रेम जीवन को देखें तो यहाँ आनन्द में कुछ रुकावट और संदेह मिल रहा है। ऐसे में आप अपने प्रियतम को अधिक समय दें और उनके साथ आप अनावश्यक नीरस बातों के करने से बचें।नोकरी और कार्य क्षेत्र में आपको अपना परिश्रम और क्षमता को तय करके अपना लक्ष्य बनाना होगा।सम्भव है आपको बड़े अधिकारी का सहयोग कम मिल पाए। सरकार की ओर से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।लम्बी यात्रा में सावधानी बरतें।बिलकुल काले रंग को पहनने से बचें।
उपायः- उगते हुए सूर्य को अपनी नग्न आँखों से देखें और जल का अर्घ्य गुरु मंत्र जपते हुए दें।और दान करें।लाल कुत्ते को खाना दें।
वृषभ राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपके चौथे भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपकी सास या माता जी की सेहत या व्यवहार में पहले से सुधार होने की संभावना है।वैसे परिजनों और घर का वातावरण थोड़ा तनाव भरा रह सकता है। परिजनों के बीच में किसी प्रकार का परस्पर ही विवाद संभव है।नोकरी और कार्य क्षेत्र में आपको गोचर का लाभ मिलेगा।वहां पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं साथ ही आपके जीवनसाथी और परिजन के पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की प्रबल संभावना नज़र आ रही है।प्रेम में खटास ही बनती दिख रही है।यात्रा विशेष से कम सामान्य सिद्ध होगीं।
उपायः- रविवार को गुरु मंत्र और 7 चालीसा पढ़कर एक नारियल एवं लाल फल की पूजा करके अपने से 7 बार उलटा उतार कर बहते जल में प्रवाहित करें और दान करें।
मिथुन राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश करेगा।फल स्वरूप आपकी भाषा शैली सहित कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और सपने कार्य की सफलता को हर सम्भव ज़ोख़िम लेने से भी आप पीछे नहीं हटेंगे। सफलता पाने के लिए आप जमकर परिश्रम करते यात्रा भी करेंगे।साथ ही आपक्र संकल्प शक्ति और साहस में भी वृद्धि होगी।बड़ी की अपेक्षा, छोटी दूरी की यात्रा पर जाना संभव ओर सफल है और यह यात्रा आपके लिए सफल साबित हो सकती है।इस समय भाई-बहनों को अपने कार्य क्षेत्र में पहले की अपेक्षा अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है। जीवन साथी को अपने कार्य में भाग्य का साथ मिल सकता है।यो उनके लिए गोचर बढ़िया परिणाम देने वाला रहेगा।सास जेसे रिश्तों में खटास बनेगी और सुसराल से तनाव ही मिलेगा।
उपायः- रविवार के दिन लाल फूल और लाल कपड़े दान करें।गुरु और इष्ट मंत्र जप को बढ़ाएं और दान करें।
कर्क राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करेगा। इस समय आपके स्वभाव में अनावश्यक क्रोध व अहंकार की वृद्धि हो सकती है। आपके कुछ कटु भाषी होने से आपके परिवारिक और व्यापारिक सम्बन्ध खराब सकते हैं।माता और जीवनसाथी की सेहत में कुछ परेशानी बन सकती है।प्रेम में प्रेमिक से आपका वाद-विवाद से भारी तनाव भी संभव है। आर्थिक दृष्टि से गोचर आपके लिए शुभ रहेगा।इस माह आप धन की बचत करने में सफल रहेंगे। सरकार और उच्च अधिकारियों से कुछ भी लाभ मिलने के योग हैं।सम्बंधों पर ध्यान दें।
उपायः-गुरु और मंत्र की विशेष आराधना करें और इष्ट देव या सूर्यदेव उन्हें खस का इत्र और कुछ पीले पुष्प चढ़ाएँ।
सिंह राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि में गोचर करेगा और यह आपके प्रथम यानि लग्न भाव में स्थित रहेगा।यो इस गोचर से आपको उच्च लाभ मिलने के अच्छे योग बन रहे हैं।परिवार और मित्र व समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आप ख़ुद को पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपके व्यक्तित्व में प्रभावशाली तेजस्वी निखार आएगा और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी गोचर आपके लिए अच्छा है। आपके कार्य क्षेत्र और शैली में जोश व उत्साह दिखाई देगा लेकिन भाषा में आपके अहंकार का पुट यानि कड़वाहट नज़र आ सकती है। आपकी कड़वी बात परिजन या मित्र को ठेस पहुँचा सकती है। इसलिए इस पर ध्यान रखें।अचानक कुछ देर को आपका बढ़ता कार्य प्रभावित हो सकता है।यो ध्यान को बढ़ाएं।आपके रूखे स्वभाव से प्रेम में तकरार बढ़ सकती है।
उपायः- तांबे के बर्तन से सूर्य देव को जल का अर्घ्य देते हुए गुरु मंत्र जपे और 7 चालीसा पढ़े और दान दे ।
कन्या राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि से बाहरवें भाव में गोचर करेगा। इस समय यदि आपकी सदूर या विदेश जाने की इच्छा है, तो वह बहुत हद तक पूर्ण हो सकती है। नौकरी में स्थानांतरण होने की संभावना है। किसी अच्छे हिल स्टेशन पर आप घूमने की योजना बना सकते हैं।इस गोचर के समय आपके दैनिक ख़र्चों में वृद्धि संभव है। इसलिए पैसों की बचत पर कुछ अधिक ध्यान दें। आप अपने गुप्त प्रत्यक्ष दुश्मनों पर भारी रहेंगे। यदि कोई कोर्ट-कचहरी में आपका कोई विवाद चल रहा है तो, उसका फ़ैसला आपके पक्ष में आ सकता है। अपने क्रोध और वाणी पर क़ाबू रखें, अन्यथा किसी से आपका बेकार में ही बड़ा विवाद हो सकता है।पेट के रोग का ध्यान रखें।
उपायः-गुरु मंत्र और 7 बार गुरु चालीसा प्रातः सूर्य को देखते और जल देते पाठ करें और बिन गुरु मंत्र वाले ये ‘’ॐ आदित्याय विदमहे भास्कराय धीमहि तन्नो सूर्यः प्रचोदयात्!!’’ का मंत्र का जाप करें।
सूर्य संबंधित दोषों से परेशान हैं तो, अवश्य सूर्य ग्रह की शांति के माणिक्य टेस्ट कर पहने।
तुला राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा। इस समय में आपको सामाजिक ओर आर्थिक दृष्टि से अच्छे लाभ मिलने की प्रबल योग है।आपके सरकारी उच्च पदों पर विराजमान लोगों से संबंध अच्छे बनेंगे और आगे समय आने पर आपको उनसे कुछ न कुछ लाभ प्राप्त होगा। समाज में आपका क़द और भी ऊँचा होगा। वहीं प्रेम जीवन में किसी प्रकार का अनावश्यक और किसी और के कारण परस्पर विवाद हो सकता है,इससे बचने के लिए साथी की भावनाओं को समय देते हुए पूरी इज्जत करें।छोटे बच्चों की सेहत कुछ कमज़ोर रह सकती है। अतः उनके स्वास्थ्य की समय रहते देखभाल अवश्य करें। कार्यक्षेत्र में साथी और अधिनिस्थ कर्मियों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी को प्रयास करते हुए नई जॉब मिल सकती है।यात्रा में सामान का ध्यान रखें।
उपायः-गुरु मन्त्र और 7 बार गुरु चालीसा पढ़ा करें।और वहां दान भेजें।
वृश्चिक राशि पर प्रभाव:-
सूर्य ग्रह आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करेगा।नोकरी और कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति सम्भव होगी।कुछ भी प्रमोशन आदि के भी योग सम्भव हैं। अपने किये कार्य में आपको आनंद आएगा और लोग आपके इस किये, अच्छे कार्यों की प्रशंसा करेंगे।सम्भव है काम के अधिक होने के चलते रहने से, आप अपने निजी जीवन के लिए पर्याप्त समय न निकाल पाएँ और इसलिए घरवालों की आपसे ये शिकायत भरी उपेक्षा नाराजगी रह सकती है कि आप उन्हें समय नहीं देते है।सास या बुआ और माता जी की सेहत में गिरावट देखी जा सकती है। अतः उनका समय पर ध्यान रखें।लम्बी यात्रा से बचें।
उपायः- इस समय गुरु मंत्र का अधिक जाप करें- या सूर्य के इस मंत्र का ॐ ग्रिणिः सूर्याय नमः!!जप करे और अर्ध्य दें।
धनु राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि से नौंवें भाव में गोचर करेगा। परिणाम होगा- परिवार ओर समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और अनेक अधिकारी और प्रभावशाली लोगों से आपके अच्छे संबंध स्थापित होंगे।पूजापाठ व दान-धर्म के कार्यों में आपका मन और समय लगेगा और किसी लम्बी यात्रा भी आपके लिए सही रह सकती है।बड़े भाईव् बहिन या पिताजी की सेहत में कुछ परेशानी देखी जा सकती है। उनके साथ अचानक छोटी सी बातों पर आपका मतभेद भी संभव है।आपके भाई-बहनों को अपने कार्य में कुछ अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है।इस समय लभभग भाग्य आपका साथ ही देगा।
उपायः- रविवार को सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचाव के लिए माणिक्य या उपरत्न टेस्ट करके धारण करें।गुरु मन्त्र का अधिक जप और आश्रम को शीघ्र दान भेजने से ये समस्या कम होगी।
मकर राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करेगा। इस समय आपके स्वास्थ्य में कुछ ढीलापन,थकन और उत्साह में कमी देखने को मिल सकती है। अचानक आपके साथ कोई अनचाही यानि अप्रत्याशित घटना घट सकती है। हालाँकि ये घटनाएँ शुभ और अशुभ दोनों ही हो सकती हैं। जैसे- आपको रुका हुआ, प्रत्याशित धन लाभ अथवा किसी को धन देने पड़ने से हानि हो सकती है। शारीरिक रोग में पेट और सर दर्द होने के भी संकेत हैं। ध्यान रखें आपका कोई पुराना चला आ रहा गुप्त राज़ खुल सकता है। हमेशा अनैतिक सम्बंधों और ऐसी ही गतिविधियों से बचने का प्रयास करें अन्यथा अच्छी खासी मानहानि हो सकती है।
उपायः- रविवार के दिन किसी आश्रम में या भण्डारें में गेहूँ या आटा दान में दें। गुरु आश्रम में दान भेजें।
कुंभ राशि पर प्रभाव :-
सूर्य आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेगा। इस स्थिति में आपका वैवाहिक और प्रेमिक जीवन अधिक प्रभावित रह सकता है। जीवनसाथी के साथ अनावश्यक बातों से झगड़ा आदि होने की संभावना है। आपकी सेहत बदहजमी से कुछ कमज़ोर रह सकती है।गुरु मंत्र जपते हुए, उगते हुए सूर्य को नग्न आँखों से देखना और गंगा जल मिला सदा जल का अर्घ्य देना आपके लिए शुभ रहेगा।व्यवसायिक क्षेत्र और नोकरी में आपकी उन्नति हो सकती है, इंक्रीमेंट अथवा प्रमोशन और परिवतर्न भी संभव है। व्यापार में साझेदारी से लाभ प्राप्त होने के योग हैं।अधिक खर्च से कुछ कर्ज बन सकता है।
उपायः-गरीब को या मन्दिर में ब्राह्मणों को गुड़ और दक्षिणा दान में दें।गुरु मंत्र जपते सूर्य को जल दे।
मीन राशि पर प्रभाव:-
सूर्य आपकी राशि से छठवें भाव में गोचर करेगा। इस अवधि में आप अपने विपक्षियों पर हावी रहेंगे। जीवनसाथी के व्यवहार में थोड़ी व्यवहारिकता में आक्रामकता नज़र आ सकती है। आपके दैनिक ख़र्चों में वृद्धि संभव है। चल रहे कोर्ट-कचहरी में आने वाला फ़ैसला आपके पक्ष में आ सकता है। वहीं तत्कालिक प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता मिल सकती है। कड़ी मेहनत से आपको अच्छे परिणाम की प्राप्त होंगे।अचानक किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा भी संभव है।मौसमी बुखार, सिरदर्द जैसी भी शिक़ायत आपको रह सकती है।
उपायः- रविवार के दिन लाल या सफेद बैल को गेहूँ व गुड़ खिलाएँ। गुरु मन्त्र जप और आश्रम में दान करें।
*****
श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येंद्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः