पटना : पटना में गो एयरवेज की फ्लाइट संख्या G8 150 और G8 144 क्रमशः ढाई घण्टे और 4 घंटे लेट होने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
बता दें कि पटना में बारिश के चलते गो एयरवेज की दोनों फ्लाइट कलकत्ता के लिए डाइवर्ट कर दीं गयीं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इनमें बहुत से यात्री शाम 6 बजे से एयरपोर्ट पर आकर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे लेकिन यहाँ मौसम ठीक न होने की वजह से शाम 7 बजे के बाद की लगभग सभी फ्लाइट लेट हो गईं।
इनमें जो एयरपोर्ट पर फ्लाइट थीं वो सभी आधे एक घंटे के विलंब से अपने-अपने गणतव्य के लिए रवाना हो गईं। लेकिन गो एयरवेज की 2 फ्लाइट जो दिल्ली से पटना के लिए आ रही थीं मौसम खराब होने की वजह से पटना न आकर सीधे कोलकाता के लिये रवाना हो गईं। जिसकी वजह से पटना आने वाले और दिल्ली जाने वाले दोनों तरफ के यात्रियों को खास परेशानी हुई।
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया और यह हंगामा तब और ज्यादा बढ़ गया जब दोनों फ्लाइट का 26 की सुबह 5 बजे जाने का अनाउंसमेंट किया गया।
बता दें कि ख़बर 24 एक्सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ मनीष कुमार भी G8 144 से दिल्ली के लिए सफर कर रहे थे। उन्होंने हमें फ़ोन से फ्लाइट लेट होने की जानकारी दी। मनीष कुमार ने जब गो एयरवेज के प्रबंधन से बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि दोनों फ्लाइट रात्रि 12 से 12:30 के बीच दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी।
ख़बर 24 एक्सप्रेस की पहल पर ही दोनों प्लेन के यात्रियों को गो एयरवेज प्रबंधन की तरफ से खाना भी दिया गया।
खाना मिलने और फ्लाइट के 12 बजे उड़ने के आश्वासन के साथ यात्रियों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ। लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी यात्री थे जिनकी दिल्ली से दूसरी जगह की फ्लाइट थी और उन्हें कैंसल करनी पड़ी।
*****
Exclusive News
News Desk : Khabar 24 Express, Patna (Bihar)