सिलहरी। सरदार पटेल मोर्चा की बैठक में समाज की समस्याओं पर बल दिया अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का किया आवहान।
थाना सिविल लाइन के गांव सिलहरी में शिव मंदिर पर सरदार पटेल मोर्चा की बैठक सिलहरी के रूम सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें कुर्मी समाज की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बदायूँ जिले के सभी गांवों से समाज के लोगों ने प्रमुखता से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहां बैठक में दहेमी गांव से आये जुगेंद्र सिंह उर्फ जादौ सिंह पटेल प्रधानाध्यापक ने कहा कि कुर्मी समाज के लोग अपने नाम के आगे टाइटल में पटेल जरूर लिखें जिससे अपने समाज की अच्छी पहचान बने और समाज के हितों में बढ़चढ़कर हिस्सा लें समाज के गरीब और कमजोर लोगों की समाज द्वारा मदद करें। वहींं बदरपुर गांव से अरुण पटेल ने कहा कि समाज को मजबूती के साथ जोड़ने का अथक प्रयास करें । गुलडिया से आये ऐबरन सिंह पटेल ने कहा कि पटेल समाज मेहनत काश समाज है और इस समाज को आज तक राजनैतिक पार्टियां वोट लेकर भूल जाती हैं और समाज के हितों को अनदेखा कर देती हैं आने समाज की समस्याओ को तभी हल किया जा सकता है कि समाज के सभी लोग पहले इकट्ठे होकर समाज के हितों के लिए संघर्षरत रहें। इस मौके पर बैठक सयोंजक सम्राट पटेल,राकेश पटेल,मोहित पटेल, आलोक पटेल, जी एस पटेल,राजेश पटेल,रवि पटेल,विपन पटेल,सुधीर उर्फ़ सुनील पटेल अध्यापक,नरवेश पटेल,अविन्द पटेल बंगाली,पटेल,सचिन पटेल,सुनील पटेल,आयुष पटेल,राहुल पटेल,तेगबहादुर पटेल,नीरज पटेल समेत सरदार पटेल समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
****
रिपोर्ट : आयुष पटेल, बदायूँ
न्यूज़ डेस्क : खबर 24 एक्सप्रेस