स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा देने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी वर्जन में दो फ़ोन लांच करने जा रही है।
कंपनी मुंबई में 21 मई को एक इवेंट भी आयोजित करने जा रही है। ऐसा अनुमान है कि कंपनी गैलेक्सी ए सीरीज और जे सीरीज को लॉन्च कर सकती है। फोन कि चर्चा इंटरनेट पर चल रही है। गैलेक्सी जे को लेकर कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी है।
सैमसंग फोन को इस महीने की 21 तारीख को लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि लॉच होने के बाद ये फोन अगले दिन से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध भी रहेगा। फोन को कंपनी कुछ नए फीचर्स के साथ पेश करेगी। कंपनी ने ट्विटर पर फोन से संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडिओ से पता चलता है कि फोन में इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर पर चलेगा।
यूजर्स को 2 जीबी और 3 जीबी के रैम में भी खरीद सकते है। बेहतर बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है। फोन के स्टोरेज कि बात करें तो फोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिलहाल इन फोनों की क्या कीमत होगी यह कंपनी उसी दिन तय करेगी।