बदायूँ। 20 मई को आफिया फिल्म एंटरटेनमेंट द्वारा नोएडा सेक्टर 16 में फ़िल्म ऑडिशन हुआ। यह बॉलीवुड की नई फिल्म के लिए ऑडिशन था। ऑडिशन देने के लिए दूर-दूर से आए कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि आफिया फ़िल्म एंटरटेनमेंट के प्रोडूसर साजिद खान ने देश के युवाओं को फिल्म इंडस्ट्रीज में लाने के लिए जगह-जगह ऑडिशन का आयोजन करा रहे हैं जिससे कि गरीब परिवार के होनहार युवा भी फिल्मी दुनिया में अपना कैरियर बना सकें प्रोडूसर साजिद खान ने बताया कि अगला ऑडिशन जल्द ही लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। ऑडिशन के दौरान हजारों की संख्या में लोग दर्शकों के रुप में उपस्थित रहे। ऑडिशन देने कई कलाकार आये। जिन्होंने अपना अपना ऑडिशन दिया। इसी ऑडिशन में बदायूं के वजीरगंज कस्बे निवासी कुलदीप कुमार पुत्र घनश्याम का भी सलेक्शन हुआ जो पेशे से एक फोटोग्राफर हैं। छोटे छोटे कार्यक्रमो में रोल करते रहते हैं। उनके मन में हमेशा से एक अच्छे कलाकार बनने की चाहत थी। जो आज आफिया फिल्म इंटरटेनमेंट के द्वारा पूरे होने की उम्मीद है बदायूं से गए कुलदीप कुमार ने घर वापस आने के बाद बताया कि आफिया फिल्म इंटरटेनमेंट को मैं धंयवाद देना चाहूंगा क्योंकि मुझे आफिया फिल्म इंटरटेनमेंट ने अगली फिल्म बिगबॉस 2 के लिये सेलेक्ट किया। और अपनी टीम में शामिल किया। कुलदीप को सभी साथियों ने बधाई दी। सरदार सेना के कार्यकर्तों ने सफलता के लिए बधाई दी।
***
रिपोर्ट :आयुष पटेल
न्यूज़ डेस्क : खबर 24 एक्सप्रेस