दिल्ली: घने कोहरे की चादर ने दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तरभारत को अपनी चपेट में ले लिया है शाम को 6 बजे से कोहरा छाने लगता है और रात होते-होते ये इतना घना हो जाता है कि दिखना भी बंद हो जाता है। सुबह 9-10 बजे तक इसका प्रकोप जारी रहता है। इस दौरान सड़क पर निकलना या यात्रा करना खतरे से खाली नहीं होता है।
इस कोहरे के कहर ने इस कदर कहर बरपाया हुआ है जिसमें 4 पावरलिफ्टिंग प्लेयर्स की मौत हो गई। इसके अलावा दो पावरलिफ्टिंग प्लेयर्स घायल भी हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसा दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर सुबह 4 बजे हुआ। दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई है। घायल हुए प्लेयर्स की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में एक वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव और दूसरे खिलाड़ी बाली हैं। सिंधु बॉर्डर दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर नरेला के पास स्थित है। ये खिलाड़ी कार से पानीपत जा रहे थे। घने कोहरे के कारण कार डिवाइडर से जा टकराई।