“स्कूल में मस्ती: गोल्डन हाइट्स स्कूल में सभी बच्चे सांता क्लाज की ड्रेस में आये”
बुलंदशहर के गोल्डन हाइट्स स्कूल में शनिवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का उद्घाटन स्कूल के चैयरमेन सत्यवीर सिंह ने किया, उनके साथ उजलेश पवार मुख्य अथिति के रूप में रहीं। इस मौके पर उजलेश जी ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह का अवतार मानवता की भलाई के लिए ही हुआ था।
गोल्डन हाइट्स स्कूल के बच्चों ने शनिवार को क्रिसमस मनाया। मुख्य अथिति उजलेश पवार और स्कूल की प्रिंसिपल रीता भूषण ने बच्चों की सांता क्लाज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस बीच बच्चे भी खूब मस्ती करते नज़र आये। रीता भूषण ने बताया कि यह पर्व बच्चों के बीच उमंग व उत्साह भरने का त्योहार है। बच्चे कुछ दिन पूर्व ही सांता क्लाज को याद करने लगते है कि सांता क्लाज आकर उपहार देगा। सांता क्लाज के माध्यम से बच्चों को एक नैतिकता का उदाहरण पेश करते है।
डेकोरेशन का काम स्कूल की टीचर फलक ने संभाला, उन्होंने डेकोरेशन करने में जबरदस्त मेहनत की। जिसे सभी ने सराहा।
“बच्चों के साथ स्कूल टीचर भी खुशी जाहिर करती हुई, उन्होंने भी जमकर मस्ती की”
इस अवसर पर स्कूल में बच्चे सांता क्लाज की वेशभूषा में उपस्थित हुए तथा एक-दूसरे को उपहार दिए। स्कूल के टीचर भी बच्चों के रंग में रंगते नज़र आये और सभी ने साथ में जमकर मस्ती की।
शिक्षिका रुपाली ने जहाँ माइक संभाला, तो सुनीता ने पूरा मैनेजमेंट संभाला। स्कूल की टीचर मीनू और कोशिकी ने कहा कि हर दिन बच्चे पढ़ते हैं, एक दिन ऐसा होना चाहिए जिस दिन बच्चे खुलकर मस्ती कर सकें और बच्चों पर दबाव न आये। स्कूल की एक शिक्षिका हिमानी ने बच्चे को डांस के लिए प्रेरित किया। गोल्डन हाइट्स स्कूल में क्रिसमस डे के अनुसार साज-सज्जा की गई।
स्कूल में क्लास डेकोरेशन का भी कॉम्पिटिशन भी हुआ जिसमें कक्षा 7 प्रथम आई।
इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमेन सत्यवीर सिंह, मुख्य अथिति उजलेश पवार, प्रिंसिपल रीता भूषण और सभी शिक्षिक मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी।
******
ख़बर 24 एक्सप्रेस