जाने-माने अभिनेता शशि कपूर का मंगलवार को मुंबई के सांताक्रुज में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया और इसी के साथ सिनेमा के एक युग का अंत हुआ। शशि कपूर ने भारतीय सिनेमा को एक अलग पहचान दी थी। उनकी फेन फॉलोइंग जबर्दस्त थी।
उनके अंतिम यात्रा में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर,अभिषेक बच्चन और सैफ अली खान जैसे अभिनेता भी मौजूद थे। इस अंतिम यात्रा का कवरेज हमारे संवाददाता जगदीश जी तेली ने किया। जगदीश के मुताबिक झमाझम बारिश में भी पूरा बॉलीवुड शशि कपूर जी की अंतिम यात्रा में शामिल था।
इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए शशि कपूर के पार्थिक शरीर को पृथ्वी थिएटर लाया गया था
बता दें कि दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था
अभिनेता ने सोमवार शाम 5:20 बजे को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली बॉलीवुड की कई हस्तियां शशि कपूर के पृथ्वी हाउस पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी रात 8:00 बजे के आसपास महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर सहित करिश्मा कपूर,करीना कपूर और सैफ अली खान ,बबीता कपूर, रणबीर कपूर आदि परिवार के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।