यूपी में नेताओं की भैंस चोरी की घटनाएँ बिलकुल नई नहीं है और पुलिस का भैंसों को बड़ी मेहनत से ढूंढना ये भी नया नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की भैंस भी भैंस चोरी हुईं थी पूरा पुलिस महकमा भैंसों को ढूढने में जुट गया था।
अब हरगांव के भाजपा विधायक सुरेश राही की दो भैंस चोरी कर ली। उधर, विधायक की भैंसें चोरी होने की खबर लगते ही पुलिस सकते में आ गई। घटना के संबंध में विधायक ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस जांच की बात कह रही है।
हरगांव विधायक सुरेश राही का आवास जेल रोड पर है। उनका फार्म पंचमपुरवा में मौजूद है। इस फार्म में आम का बाग है। शुक्रवार रात विधायक की दो भैंस बाग में बंधी हुईं थीं। रात में किसी पहर चोरों ने दोनों भैंस खोल लीं और फरार हो गए।
सुबह जब भैंस खूंटे से नदारद मिली, तो लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बावजूद भैंसों का पता नहीं चल सका। विधायक ने कोतवाली में तहरीर दी है।
विधायक का कहना था कि उन्होंने तहरीर कोतवाली में दी है, लेकिन उन्हें रिपोर्ट की नकल नहीं मिल सकी है। सीओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जाएगी।