कुमार विश्वास पर राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगा है। उन्होंने एक सभा में बाबा साहेब के बारे में जातिगत टिप्पणी की है।
ऐसा नहीं है कि कुमार विश्वास ने पहली बार कोई विवादित टिप्पणी की है। कुमार पहले भी कई जगहों पर अपने घटियापन को सार्वजनिक कर चुके हैं। कुमार विश्वास अपनी नौसिखये और विवादित छवि के कारण ही आम आदमी पार्टी के संयोजक सदस्य होने के बाबजूद भी उपेक्षित हैं।
कुमार की वजह से कई बार आम आदमी पार्टी का नाम खराब हुआ है और वो अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबत खड़ी करते नज़र आये हैं। कुमार विश्वास को आरएसएस का करीबी और भाजपा का समर्थक भी माना जाता है।
कुमार की ऐसी अमर्यादित भाषा इसी की बानगी है। एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पिछड़ों और गरीबों को साथ लेकर चलने की बात करते हैं दूसरी ओर कुमार जैसे नेता ऐसी भाषा बोलकर कहीं ना कहीं अपनी ही पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
कुमार के इन्हीं बिगड़े बोलों की वजह से पार्टी कई बार हाशिये पर आई है। और अरविंद केजरीवाल को ना चाहते हुए भी कुमार का बचाव करना पड़ा है।
कुमार की ये हरकतें कहीं न कहीं उनकी मनोदशा को दर्शाती हैं।
आपको बता दें कि अपने बिगड़े बोलों और बड़बोलेपन की वजह से कुमार विश्वास इस बार बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। डॉ०भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति जनपद बुलंदशहर, समता सैनिक दल बुलन्दशहर यूनिट और कई बहुजन सामाजिक संगठन कुमार विश्वास के विरोध में लामबंद हो गए हैं।
बाबा साहेब डॉo भीमराव अम्बेडकर पर विवादित बोलों के विरोध में आज रविवार बुलंदशहर जनपद के सभी बहुजन संगठन काला आम चौराहा स्थित राजेबाबू पार्क में उपस्थित हुए और FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी।
पुलिस ने जल्द एफआईआर करने एवं जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है।
ज्ञापन सौंपते वक़्त संजीव कुमार गौतम ज़िला अध्यक्ष समता सैनिक दल बुलन्दशहर, मनोज बौद्ध प्रधान महा सचिव समता सैनिक दल, इंदरजीत सरदार ज़िला उपाध्यक्ष समता सैनिक दल, खुर्जा विधान सभा अध्यक्ष सौरभ सागर, उदयभान, एड्वोकेट प्रदीप कुमार अशोक, राजेन्द्र, महेश कुमार एड्वोकेट, कपिल प्रेम गौतम, पिंटू प्रधान रिवाड़ा, राहुल सिंह, धर्म सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कार्यक्रम के सयोजक ज़िला मीडिया प्राभरी(पुष्पेंन्द्र जाटव)समता सैनिक दल आदि उपस्थित रहे।
****
ख़बर24 एक्सप्रेस
One comment
Pingback: Rival Negi