Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / यूपी नगर निकाय चुनावों में कल पहले चरण का मतदान, सभी पार्टियों ने किसी अपनी कमर

यूपी नगर निकाय चुनावों में कल पहले चरण का मतदान, सभी पार्टियों ने किसी अपनी कमर

 

 

 

यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान कल से शुरू हो रहा है। कल 22 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण में पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए कल सुबह 7:30 से वोट डाले जाएंगे।

मतदान की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सतीश कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की।

नगर निकाय चुनावों के लिए भाजपा की तरफ से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी टीम के साथ बागडोर संभाल रखी है और वे लगातार सभाएं भी कर रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार से पहले की तरह दूरी बनायी हुई है। वहीं मायावती भी कुछ खास नहीं कर रही हैं। कांग्रेस की तरफ से राजबब्बर ने कमान संभाली हुई है इसके अलावा कोई बड़ा नेता कांग्रेस की तरफ से इस चुनावी मैदान में नज़र नहीं आया।

भाजपा की तरफ से कई बड़े नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार कर चुके हैं और कर रहे हैं।
साथ ही भाजपा अपने सभी प्रतियाशियों की जीत का दावा भी कर रही है।

कल पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान-
शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र।

पहले चरण के लिए अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों ने जनता के बीच जाकर अपने वादे दोहराए और जिताने की अपील की। यूपी में भाजपा के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। वहीं, उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री, ‌विधायक और सांसद भी सक्रिय हैं। जबकि, कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अमेठी में प्रचार किया। सपा कार्यकर्ता चुनाव में सक्रिय हैं लेकिन पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रचार से दूरियां बना रखी है।

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply