आखिरकार चुनाव आयोग ने गुजरात में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर ही दिया। आपको बता दें कि हिमाचल और गुजरात में होने वाले चुनावों की तारीखों का एक साथ ऐलान होना था लेकिन चुनाव आयोग ने सिर्फ हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों की तारीखों का ही ऐलान किया। इस पर विपक्ष ने चुनाव आयोग और सरकार की सांठ गाँठ का आरोप जड़ दिया और देशभर में इसकी खासी आलोचना हुई।
लेकिन आज चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि गुजरात चुनावों में वीवीपीटी मशीनों का इस्तेमाल होगा। साथ ही उन्होंने गुजरात चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले
चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होगी। शेष सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी। 9 दिसंबर को पहले चरण के चुनाव होंगे और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को होगा। गुजरात चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार गुजरात में 4 करोड 33 लाख वोटर हैं। वहीं गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए 50 हजार 128 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इनमें से 102 पोलिंग बूथ पर महिला स्टाफ भी होगा। पोलिंग बूथ पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी और सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हर सीट के एक पोलिंग बूथ की वीवीपीटी की पर्ची की गिनती होगी। ज्ञातव्य है कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं।
गुजरात चुनावों का ऐलान होते ही वहां आचार संहिता लग गई है। यह आचार संहिता केन्द्र सरकार पर भी लागू होगी। साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव की हर गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी उम्मीदवार चुनाव में 28 लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएगा।
वहीं वोटिंग पर निगरानी रखने वाले सभी दस्ते जीपीएस से जुडे रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनावी विज्ञापनों पर भी नजर रखी जाएगी। डीएम के पास सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराने होंगे। वोटर मोबाइल ऐप के जरिए चुनाव आयोग से शिकायत कर सकेंगे।