Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / पंजाब के लुधियाना में बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार, तलाशी में मिले कई हथियार….

पंजाब के लुधियाना में बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार, तलाशी में मिले कई हथियार….

 

पंजाब से एक बड़ी ख़बर आ रही है। यहां बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। लुधियाना से बब्बर खालसा के 7 आतंकियों की गिरफ्तारी की ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी किसी बड़ी वारदात के फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी से पूंछताछ अभी जारी है।

आपको बता दें कि बब्बर खालसा एक खूंखार आतंकवादी संगठन था। अब ये काफी कमजोर पड़ गया था। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में इन आतंकियों की गिरफ्तारी से अंदेशा जताया जा रहा है कि एक बार फिर ये अपने पैर पसारने में लगे हुए हैं।

 

***

 

ख़बर 24 एक्सप्रेस

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply