Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / जब दिल्ली पुलिस ने काटा रावण का चालान.. देखें ये ख़बर

जब दिल्ली पुलिस ने काटा रावण का चालान.. देखें ये ख़बर

 

 

क्या आपने रावण को पुष्पक विमान छोड़ हार्ले डेविडसन बाइक को सेर करते हुए देखा है। नहीं तो हम बताते हैं आपको। दरअसल रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन हो रहा है और उस जगह और वहाँ दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन होता है। मुकेश ऋषि इस रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे हैं
तो रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता मुकेश ऋषि को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना बहुत मंहगा पड़ा। किसी ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और उसके बाद दिल्ली यातायात पुलिस तुरन्त एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुकेश शुक्रवार को दिल्ली यातायात पुलिस मुख्यालय पहुंचे और जुर्माना भरा। आपको बता दें कि इंडिया गेट के आसपास रावण की वेशभूषा में मोटरसाइकिल चलाते हुए उनका एक वीडियो कल वायरल हो गया था।

आधुनिक रावण बने मुकेश ऋषि पुष्पक विमान की सवारी न करके हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार होकर ही दिल्ली की सडक़ों पर निकले थें। रावण को हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी महंगी पड़ गई।

***

ख़बर 24 एक्सप्रेस

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply