डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली है। आज उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। अगर उसकी जमानत याचिका नामंजूर हो जाती है तो हनीप्रीत की गिरफ्तारी तय है।
वहीं राम रहीम ने भी सीबीआई के खिलाफ अपील दायर के है। जिसके लिए उसकी अपील को मंजूर कर लिया गया है। लेकिन उस पर भी अभी सुनवाई बाकी है।
आपको बता दें कि रेप केस में सजा काट रहे रामर अहिं पर अभी कई केस और चलर आहे हैं जिनमें उसको सजा होनी बाकी है।
वहीं हनीप्रीत 25 अगस्त से फरार है। यानि जब से बाबा जेल गया वो उसके अगले दिन से लापता हो गयी।
उसकी जमानत याचिका पर आज दोपहर 2 बजे दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
वहीं हनीप्रीत के वकील ने बताया है कि वह दिल्ली में ही है। हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य ने कोर्ट से इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है। कोर्ट आज दोपहर दो बजे इस मामले की सुनवाई करेगी। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली और हरियाणा की पुलिस को मौजूद रहने के भी आदेश दिए हैं।
हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य का दफ्तर दिल्ली के लाजपत नगर में है जहां सोमवार को हनीप्रीत आई थी। बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में छापेमारी की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
गौरतलब है कि हनीप्रीत तब से ही गायब है जब 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को सजा सुनाई थी। पुलिस उसे अलग-अलग प्रदेश में यहां तक कि नेपाल में भी तलाश कर चुकी है।
अब हनीप्रीत के वकील के हवाले से उसका बयान सामने आया है। हनीप्रीत ने कहा है कि वह पूरी तरह से निर्दोष है। उस पर साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं। पंचकूला में हुई हिंसा में उसकी कोई साजिश नहीं थी। वह कहीं नहीं भागी। वह सुरक्षा कारणों की वजह से सामने नहीं आई थी, उसे डर लग रहा था।
हनीप्रीत के पूर्व पति ने कुछ दिन पहले जो आरोप उसपर लगाए हैं हनीप्रीत उस पर भी बोली। उसके पति ने आरोप लगाया था कि राम रहीम के साथ हनीप्रीत के अवैध संबंध हैं। वह राम रहीम कोई मुंहबोली बेटी नहीं है।
वकील के हवाले से इस मुद्दे पर भी हनीप्रीत का बयान सामने आया है। हनीप्रीत ने कहा है कि उस पर लगे आरोप गलत हैं। बाप-बेटी के रिश्तों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
हनीप्रीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार माना जाता है। उस पर हिंसा कराने जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं। अगर कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी तो हनीप्रीत की गिरफ्तारी तय है।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.