Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Crime / घर से नाराज होकर निकले इस शख्स ने उठाया ऐसा कदम कि हर कोई हैरान रह गया

घर से नाराज होकर निकले इस शख्स ने उठाया ऐसा कदम कि हर कोई हैरान रह गया

 

रिपोर्ट: आयुष पटेल, ख़बर 24 एक्सप्रेस

बदायूँ: घर से नाराज होकर निकले शख्स ने ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया। ज़रा सी कहा सुनी होने पर राजेन्द्र नाम के इस व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मामला बदायूँ के सिविल लाइंस थाने का है। राजेन्द्र की अपने ही घर में कुछ कहा सुनी हो गयी थी, वो नाराज होकर कल अपने घर से निकल गया। इसके बाद उसने रोडवेज बस अड्डे पर आकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। लोगों ने जब उसको बेहोशी की हालत में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
इसके बाद पुलिस राजेन्द्र को जिला अस्पताल ले गयी जहां आज उसने दम तोड़ दिया।
राजेन्द्र के घर सन्नाटा पसरा हुआ है हर कोई उसकी मौत से स्तब्ध है। लोगों का कहना है कि कुछ भी ऐसी बात नहीं हुई थी जिससे राजेन्द्र को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़े।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुकिस का कहना है कि राजेन्द्र के परिवार वालों ने किसी के खिलाफ़ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है लेकिन वो पड़ोसियों से इस मामले में पूंछताछ करेंगे कि राजेन्द्र की आत्महत्या के पीछे कोई और कारण तो नहीं था।

 

****

रिपोर्ट: आयुष पटेल
ख़बर 24 एक्सप्रेस ब्यूरो, बदायूँ

 

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply