बाल काटने वाला भूत, बाल काटने वाली चुड़ैल, बाल काटने वाली बिल्ली, बाल काटने वाला राक्षस, बाल काटने वाला बंदर…. जितने मुँह उतनी बातें.. लेकिन बाल काट कौन रहा है इस बात से सब अंजान हैं। हर तरफ अपवाहों का बाजार गर्म है लेकिन ख़बर 24 एक्सप्रेस ने बाल काटने वाले भूत को पकड़ लिया है।
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं ये बाल काटने वाला कोई भूत नहीं बल्कि एक मामूली सा कीड़ा है। अगर आप इस वीडियो में गौर से देखेंगे तो इस वीडियो में दिख रहा है कि ये कीड़ा बड़ी ही आसानी से बालों को काट रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक ये कीड़ा घने बालों में बैठता है, सर पर बैठते ही ये सबसे पहले डंक मार देता है जिससे वो इंसान बेहोश हो जाता है। उन्हें होश ही नहीं रहता कि उनके साथ हुआ क्या? इसके बाद ये कीड़ा बड़ी ही आसानी से बालों को काट देता है।
इसके अलावा इस कीड़े का आतंक इतना नहीं है जितना कि अपवाहों ने आतंक फैलाया हुआ है। अपवाहों ने लोगों के दिलों में इतना घर कर लिया है कि कोई इसको भूत तो कोई चुड़ैल बात रहा है।
कई महिलाओं ने तो मुआवजे के चक्कर में अपनी चोटी खुद ही काट ली। तो कई सोती हुई महिलाओं की चोटी एक भद्दे मज़ाक में उनके किसी जान पहचान वाले ने ही काट दी और नाम दे दिया किसी चुड़ैल या भूत का।
कई लोग तो टीवी पर आने के चक्कर मे गंजे हो गए।
अपवाहों का बाज़ार बहुत ही ज्यादा गर्म है। ख़बर 24 एक्सप्रेस आप सब से अपील करना चाहता है कि ये सब कोरी बकवास हैं कृपया ऐसी किसी भी अपवाह को आगे बढ़ाने में मदद ना करें।
ख़बर 24 एक्सप्रेस