45 साल की इस हॉट हीरोइन को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये 45 साल की हैं। हम बात कर रहे हैं मंदिर बेदी की। उनकी ऐज को देखकर ऐसा लगता है कि मानों उनकी उम्र के पढ़ाव पर आकर थम गई हो और तब से वो आज तक 25-26 साल की ही लग रही हैं।
लगभग 15 सालों से 25 की चली आ रही मंदिरा बेदी बहुत जल्द ही नए वेब सीरीज शो ‘स्मोक’ में नज़र आने वाली हैं। मंदिरा बेदी ने इस से पहले भी कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है।
मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक मंदिरा बेदी वेब सीरीज में ‘माफिया की पत्नी’ के किरदार में दिखाई देंगी। मंदिरा आखिरी बार शॉर्ट फिल्म ‘द गिफ्ट’ में नज़र आई थीं।
अपने नए शो के बारे में बात करते हुए मंदिरा ने कहा मैंने टीवी और फिल्मों दोनों में काम किया है। ऑनलाइन कटेंट में काफी कम वक्त लगता है और यह हमें कुछ नया करने का मौका भी देता है। मंदिरा अपनी इस वेब सीरीज में जिम सरभा, कल्की कोचलिन, टॉम आल्टर व नील भूपलम स्मोक जैसे कलाकारों के साथ काम करती हुई नज़र आएंगी। इस वेब सीरीज में कुल 10 से 12 एपिसोड होंगे।