Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / सुर है ना ताल हैं फिर भी ढिंचक पूजा का गाना सुनके “बे” तुम्हारे क्या हाल हैं

सुर है ना ताल हैं फिर भी ढिंचक पूजा का गाना सुनके “बे” तुम्हारे क्या हाल हैं

53 views

 

 

इतनासुरीलेपनेकागानाआपनेकैसेझेलाऐसीसिंगरकीपाकिस्तानमेंबेहदमांगहैइसकोसीमापरभेजदो।
पाकिस्तानसीज़फायरकाउलंघनकरनाभूलजाएगाऔरविनतीकरेगाअपनेकियेकीमाफीमागेगाकहेगामैंमिलनेकेलिएतैयारहूँयेकश्मीरतुम्हाराहैयेलाहौरभीलेलोइस्लामाबादभीलेलोसबकुछलेलोबसइसढिंचकपूजाकोरोकलो।

 

वाकई ढिंचक पूजा इतनी क्यूटता के साथ गा रही है कि दिल शूट हो गया।

क्षमा कीजिये अभी-अभी मैंने खुद ढिंचक पूजा का गाना सुना तो मुझसे रहा नही गया। इसीलिए ये सब लिख डाला।

 

ये जो मैंने ऊपर लिखा है, ढिंचक पूजा का गाना सुनने के बाद मेरे दिमाग की बत्ती बुझ गयी, दिमाग के सारे तार हिल गए और मैंने 2-4 लाइन्स पूजा के लिए लिख डालीं। वैसे ये आपको समझ मे नही आएंगी लेकिन अपनी ढिंचक पूजा है ना, सब जानती है वो अपने गाने की तरह मेरी ये लाइन्स भी पढ लेगी लेकिन आपसे ना हो पायेगा। रेन दो आप कोशिश मत करो..आप वैसे ही ढिंचक पूजा के गाने के फैन्स हो।

 

 

आज ढिंचक पूजा का गाना सुना मैंने सोचा अपना मोबाइल तोड़ दूं फिर याद आया यार क्यों 30-40000 कि माँ बहन करूँ जब ढिंचक पूजा ने इत्ता अच्छा गाया तो क्या मैं उसके लिए 2 चार लाइन नही लिख सकता? अगर मैंने नही लिखा तो उस बेचारी पर क्या बीतेगी। कितनी नाइंसाफी होगी उस बेचारी के उपर। क्या बीतेगी उस अबला नारी पर। भैया तो मैंने फैसला लिया कि मैं भी मैदान में उतार आऊं और ढिंचक पूजा की तरह ढिंचक मनीष बन जाऊँ लेकिन फिर ख्याल आया अपनी ऐज का.. यार मैं तो एक्सपायरी डेट हूँ और वो ढिंचक पूजा तो अभी प्रोडक्शन में ही है चलो ये उसी को मुबारक।
वैसे भाइयों बहनों आपने ढिंचक पूजा को अभी तक सुना कि नही सुना.. या आप भी मेरी तरह लेट लतीफ हो..।

 

        ये लड़की पक्का बिग बॉस में आने वाली है

 

 

भाइयों बहनों इत्ता अच्छा मौका ना गवईयों.. ढिंचक पूजा का ढिंचकता की तरीके से गाना जरूर सुन लियो और हां याद रखियो अपने महँगे मोबाइल पर उसका गाना ना सुनियो.. जिससे दुश्मनी हो एक दिन की दोस्ती करके उसके मोबाइल पर सुनियो और अपने साथ में उस एक दिन के जिगरी यार को भी सुनइयों… उसके बाद.. उसके बाद क्या.. फिर आप जनियो या वो एक दिन का दोस्त जानियो..।

 

अगर पहला गाना सुनके भी जिंदा रह गए हो तो ये वाला जरूर सुन लेना और इसके बाद भी सांस बचे तो यूट्यूब बाबा पर ढिंचक पूजा सर्च कर लेना साक्षात सुरलक्ष्मी सुरों की देवी पूजा आपके सामने होगी।

20 views

अपना क्या है.. अपने को तो ये लिखना था..।
मेरे किसी बहुत बड़े.. बहुत बड़े वाले शुभचिंतक ने मुझे ढिंचक पूजा का गाना भेजा.. वैसे मैं गाने बजाने से दूर रहता हूँ लेकिन जैसे ही मैंने पूजा के मुंह से निकले वो सुरीले बोल सुने.. बस फिर क्या था.. क्या था भाई.. मैं भी भूल गया..।
चलो छोड़ो जब याद आ जायेगा तो बात दुंगा..।
वैसे मेरे दिमाग में अभी ढिंचक पूजा के सिवाय कुछ नही चल रहा है लेकन फिर भी कुछ सवाल दिमाग में क्रोध बनके कौंध रहे हैं..। भईया सबसे पहले तो जे बताओ कि उस बेचारी जुल्मों सितम से निकली हुई अबला नारी को इत्ते लाइक मिले कैसे..? उसको ये आईडिया दिया किसने? उसके पास बीएमडब्लू कहाँ से आई? इतने महंगे कपड़े.. महंगे शौक.. में शोक में हूँ..।
और इन सबमें सबसे बड़ी बात उसके यूट्यूब को कौन चला रहा है बिना प्रमोशन के इतने फॉलोवर्स इतने व्यूज..? पॉसिबल नही हैं..?
ढिंचक पूजा का गाना सुनके मेरा दिमाग तो वैसे ही हिल चुका है.. सवाल बहुत से हैं लेकिन ढिंचक पूजा के गाने की तरह जबाव नही हैं.. और हां मुझे जबाव ढिंचक पूजा से तो बिलकुल भी नही चाहिए.. कोई ऐसा है जो जबाव दे पाए या कोई उससे जबाव ले पाए?
खुलासा कौन करेगा?
जो खुलासा करेगा उसको मैं अपनी तरफ से इनाम दुंगा….
इनाम में ढिंचक पूजा के गाने की डीवीडी और घर में लगाने के लिए ढिंचक पूजा की ढेर सारी सुंदर तस्वीरें।

 

नोट: हमारा किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नही है ये महज़ एक कटाक्ष है।

वैसे भी जब ऐसे लोग किसी की भावनाओं का ख्याल नही रखते तो हमें क्या पड़ी है बस बोलना था सो बोल दिया।

**

 

मनीष कुमार

+91 9654969006

Follow us :

Check Also

Mirzapur की Priyanshi Pandey का सच आया सामने, Social Media पर Viral होने के लिए की थी Auto वाले की बेरहमी से पिटाई?

Social Media पर एक Video काफी तेजी से Viral हो रहा है। वीडियो में एक …

One comment

  1. Ye pagal kaha se pakad li dimag kharab kar diya is bandi ne, aise ke uoar case kar dena chahiye ye to music ki maa bahan kar rahi hai

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp